मण्डला 14 मई 2022
मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी से
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 17 मई को गर्भवती
महिलाओं के पंजीयन जांच एवं खतरे की पहचान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि समाज एवं परिवार की गर्भवती महिलाओं की जांच अवश्य कराएं एवं
जच्चा एवं शिशु को सुरक्षित करें तथा संस्था में सुरक्षित प्रसव करायें। मातृ
मृत्युदर को कम करने के लिए जिले की प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन, स्वास्थ्य जांच, परीक्षण उपरातं खतरे
वाली माताओं का चिन्हांकन करते हुए निरंतर निगरानी एवं सुरक्षित प्रसव कराना
आवश्यक है। आगामी 7 दिवस तक निंरतर घर-घर
जाकर एएनएम आशा कार्यकर्ता नई गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकन कर अनमोेल पार्टल पर
पंजीयन किया जायेगा। 17 मई 2022 को व्ही.एन.डी. सत्र दिवस में प्रत्येक गर्भवती महिलाओं के
स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर व चिकित्सा अधिकारी के ़द्वारा
उप स्वास्थ्य केंद्र एच.डब्लू.सी., प्रा. स्वास्थ्य केंद्र
एवं सामुदायिक स्वा. केंद्र स्तर पर परीक्षण होगा।
No comments:
Post a Comment