पुलिस ने बताया कि उसेद गांव निवासी अनिल सिंह पुत्र छोटे सिंह (11) अपनी बकरियों को चंबल नदी में पानी पिलाने ले गया था। उसी समय एक मगर ने उस पर हमला बोल दिया। नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और मगरमच्छ को पत्थर मारने लगे।
मगरमच्छ बच्चे के शव को मुंह में दबाए लगभग डेढ़ घंटे तक नदी में घूमता रहा। ग्रामीणों ने ही शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी बच्चे की जांघ और पैर के पंजे में मगर के दांतों के निशान हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद किया और पोरसा पीएम हाउस भिजवाया।
No comments:
Post a Comment