कुंडम क्षेत्र में खबरों के प्रकाशन से नाराज होकर एक पत्रकार के पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले अवैध कारोबारियों पर स्थानीय पुलिस द्धारा मामूली धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किये जाने से पत्रकार जगत में आक्रोश है। श्रमजीवी पत्रकार संगठन के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों की तादाद में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के नाम एएसपी गोपाल खांडेल को ज्ञापन सौंपकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किये जाने की मांग की। एएसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन पत्रकारों को दिया है। एसपी के नाम दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि कुंडम क्षेत्र के पत्रकार प्रहलाद झारिया के पुत्र प्रशांत झारिया पर क्षेत्र के बदमाश सटोरियों ने अचानक हमला कर शराब की बोतल मारकर उसका सिर फाड़ दिया, जिससे उसके सिर पर सात टांके लगे और वह कई दिनों तक अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती रहा। उक्त मामले की शिकायत कुण्डम थाने में करने के बावजूद पुलिस ने आज तक आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, सिर्फ मामूली धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर ली। जिससे आरोपी आनंद साहू, बिहारी साहू, रिंकू साहू व राज यादव के हौसले बुलंद है और वह आज भी अपने अनैतिक अवैध कार्यो को खुलेआम स्थानीय पुलिस संरक्षण में संचालित कर रहे है। इतना ही नहीं आरोपी आये दिन पीडि़त पत्रकार व उनके परिजनों को जातिगत रूप से अपमानित कर डरा धमका रहे है। पत्रकारों ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश प्रीत, पत्रकार राकेश मिश्रा, मंगलेश्वर गजभिये, प्रहलाद साहू, ऋषि सराफ, दिनेश चौधरी, आशीष विश्वकर्मा, कदीर खान, हर्षित चौरसिया, रमेश रजक, रमेश मिश्रा, अमित पाण्डेय, अमित नामदेव, प्रवीण मिश्रा, अनिल सेन, रविन्द्र विश्वकर्मा, चन्द्रकुमार चौबे, दिनेश सिंह, राशिद खान, किशोर गौतम, आशीष पाण्डेय, गोपाल गुमास्ता, सोमनाथ मिश्रा, वीरेन्द्र शर्मा, मुईन खान और प्रहलाद झारिया सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।
Wednesday, April 6, 2022

Home
breaking-news
Jabalpur
Jabalpur City
Top
खबरों से नाराज़ सटोरिया ने पत्रकार के पुत्र पर किया जानलेवा हमला....पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन
खबरों से नाराज़ सटोरिया ने पत्रकार के पुत्र पर किया जानलेवा हमला....पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन
Tags
# breaking-news
# Jabalpur
# Jabalpur City
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
breaking-news,
Jabalpur,
Jabalpur City,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment