मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। पड़ोसी राज्यों से आ रही गर्म हवाओं से प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अलग-अलग जगह तीन मौसम सिस्टम एक्टिव हैं। प्रदेश में गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
इन जिलों में लू का प्रभाव रहा
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। वहीं छिंदवाड़ा, नौगांव, सागर, दमोह, राजगढ़, रतलाम, गुना में लू का प्रभाव रहा।
हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में और राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, आगर, सतना, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों में लू चलने की संभावना है।
सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री दर्ज
प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसमें नर्मदापुरम, खजुराहो, दमोह, राजगढ़, खंडवा, खरगोन शामिल है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
कहां अधिकतम तापमान रहा ?
शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
राजगढ़ 43.3
खरगोन 43.2
नर्मदापुरम 43.1
खंडवा 42.5
खजुराहो 42.5
रतलाम 42.2
नौगांव 42.1
नरसिंहपुर 42
सीधी 42
गुना 41.8
सतना 41.8
सागर 41.6
ग्वालियर 41.5
रीवा 41.4
दतिया 41.3
टीकमगढ़ 41.3
धार 41.2
उज्जैन 41.2
सिवनी 41.2
उमरिया 41.2
कहां न्यूनतम तापमान रहा ?
शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
सागर 25.6
रतलाम 23
खंडवा 22.4
छिंदवाड़ा 22.4
सीधी 22.4
इंदौर 22.2
गुना 22
शाजापुर 22
जबलपुर 22
नरसिंहपुर 22
दमोह 22
राजगढ़ 21.8
सतना 21.8
नर्मदापुरम 21.6
टीकमगढ़ 21.4
धार 21.3
भोपाल 21
No comments:
Post a Comment