मण्डला 27 अप्रैल 2022
कलेक्टर हर्षिका
सिंह की अध्यक्षता में डाईट मंडला की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संस्थान के आय-व्यय, अधोसंरचनागत कार्य, प्रस्ताव एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए समीक्षा की गई। कलेक्टर
ने कहा कि डाईट में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन अध्ययन की सुविधा का
विस्तार करें। उन्होंने संस्थान में कम्प्यूटर, इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामग्री उपलब्ध कराएं।
इसी प्रकार ऑनलाईन पत्र-पत्रिकाएं, अंग्रेजी समाचार पत्र सहित ऑनलाईन उपलब्ध मटेरियल की अधिक से अधिक व्यवस्था
करें। कलेक्टर ने संस्थान में उत्तम स्तर की लायब्रेरी विकसित करने के निर्देश भी
दिए। उन्होंने प्राचार्य डाईट को निर्देशित किया कि शिक्षण गतिविधियों को और बेहतर
करने संस्थान के तरफ से नवाचार भी सुनिश्चित करें। बैठक में डाईट प्राचार्य सहित
सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि
डाईट संस्थान किसी स्कूल या शिक्षण संस्थान को अडॉप्ट करके उसमें संस्थान द्वारा
दिए जाने वाले प्रशिक्षण को वास्तविक रूप दें तथा उस स्कूल या संस्थान को शिक्षा
के स्तर में मानक रूप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अडॉप्ट किए गए स्कूल की
शैक्षणिक गतिविधियों का अपग्रेडेशन किया जाना भी सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने
कहा कि डाईट संस्थान जिले के दूरस्थ विशेषकर मवई एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे
स्कूलों में जाकर वहां के शैक्षणिक स्तर को ऊँचा उठाने से संबंधित अध्ययन करें। साथ
ही स्थानीय स्तर के लोगों से भी बेहतर शिक्षण प्रणाली विकसित करने के सुझाव मांगे।
कलेक्टर ने डाईट परिसर तथा छात्रावास की सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि उन
स्थानों पर विद्यार्थियों के लिए पीने का पानी, आरओ, बिजली एवं पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। गर्मी को देखते हुए महिला तथा
पुरूष छात्रावास में कूलर की व्यवस्था करें।
No comments:
Post a Comment