मण्डला 27 अप्रैल 2022
कलेक्टर हर्षिका
सिंह ने हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुड़े विभागों की वीसी के माध्यम से बैठक ली।
बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा केसीसी बनाए जाने के कार्य की
विभागवार एवं ब्रांचवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग एवं बैंक केसीसी
का निर्धारित लक्ष्य अनिवार्यतः पूरा करेंगे। उन्होंने ब्रांच मैनेजर्स को
निर्देशित किया कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए केसीसी का निर्माण सघन
स्तर पर करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक भी संबंधित विभागों से
समन्वय बनाते हुए लगातार किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं। उन्होंने पीएम किसान योजना के
हितग्राहियों की सूची साझा करते हुए केसीसी के लिए पात्र हितग्राहियों के किसान
क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित
थे।
श्रीमती सिंह ने
एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकों एवं विभागों के बीच प्रभावी समन्वय बनाएं।
उन्होंने डीडी वेटनरी को किसान क्रेडिट कार्ड के दिए गए लक्ष्य के अनुपात में
उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य विभाग को निर्देशित किया कि
केसीसी बनाने एवं इसकी उपयोगिता संबंधी जानकारी मत्स्य संघ से संबंधित लोगों को
दें। उन्होंने सभी ब्रांच मैनेजर्स को निर्देशित किया कि 1 तारीख तक प्रति ब्रांच कम से कम 250 किसान क्रेडिट
कार्ड बनाया जाए। उन्होंने खराब प्रगति दिखाने वाले ब्रांच मैनेजर को सख्त निर्देश
दिए कि ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर से अधिक से अधिक संख्या में केसीसी के फार्म भराएं एवं
उन्हें स्वीकृत कर हितग्राहियों को लाभ दें।
No comments:
Post a Comment