रेवांचल टाइम्स - मंडला ज़िले में इस वर्ष भीषण गर्मी एवं लू की संभावना को ध्यान में रखते हुये जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक / माध्यमिक / हाईस्कूल / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (केन्द्रीय विद्यालय / जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी / आदर्श शिक्षौरा/गाउण्टफोर्ट विद्यालय / महर्षि विद्यालय / रेलो नैनपुर गी) में दिनांक 30/04/2022 तक शाला संचालन का समय प्रातः 07.30 से 12.30 बजे तक किया जाता है ताकि अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव न पड़े। परीक्षायें गणासमय संचालित की जायेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
No comments:
Post a Comment