मण्डला 9 अप्रैल 2022
रेत एवं अन्य गौण खनिजों के अवैध
उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध शिकायत व जानकारी प्राप्त होने पर प्रशासन द्वारा
सतत कार्यवाही की जा रही है। ग्राम इन्द्री तहसील नैनपुर में स्वीकृत खदान से रेत
के अवैध परिवहन किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रशासन द्वारा 7 अप्रैल 2022
को ग्राम चिरईडोंगरी में ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक एम.पी. 51 ए.ए. 9397, एम.पी. 51 ए.ए 4167, ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक
एम.पी. 51 ए.ए. 7145 एवं 709 वाहन क्रमांक एम.पी. 51 जी. 0959, व हाईवा क्रमांक एम.पी. 50
एच. 1309 कुल पांच वाहनों को बगैर रॉयल्टी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर
पुलिस थाना बम्हनी की अभिरक्षा में रखा गया है। 8 अप्रैल 2022 को शिकायत प्राप्त
होने पर ग्राम इन्द्री से हाईवा क्रमांक यू.पी. 90 टी. 3786 एवं यू.पी. 95 बी 4522
से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर पुलिस चौकी टाटरी की अभिरक्षा में दिया
गया है। 7 अप्रैल 2022 को ग्राम कोण्ड्रा तहसील मण्डला स्थित तालाब से जे.सी.बी. मशीन
से मिट्टी का बिना अनुमति उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर प्रशासन द्वारा मौके पर
9 ट्रेक्टर ट्राली एवं 1 जे.सी.बी. मशीन जब्त कर पुलिस थाना कोतवाली मण्डला की
अभिरक्षा में दिया गया है। समस्त वाहनों में जांच कर मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम
1996 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। शासन स्तर पर मध्यप्रदेश
राज्य खनिज निगम भोपाल द्वारा ग्राम इन्द्री तहसील नैनपुर के खसरा क्रमांक 719
रकबा 4.68 हे. पर रेत खदान ई-टेन्डर के माध्यम से समूह रेत ठेकेदार मेसर्स
अष्टवर्क आई.टी. सॉल्यूशंस प्रा.लि. मुम्बई को आवंटित किया गया है, जो वर्तमान में संचालित
है। वाहनों में तहसीलदार मण्डला, तहसीलदार नैनपुर, पुलिस निरीक्षक कोतवाली मण्डला, पुलिस निरीक्षक बम्हनी
बंजर, चौकी
प्रभारी टाटरी, सहायक
खनिज अधिकारी, खनिज
निरीक्षक एवं होम गार्ड दल द्वारा अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्यवाहियाँ
की गई।
समाचार क्रमांक/87/फोटो
संलग्न
No comments:
Post a Comment