मंडला 9 अप्रैल 2022
’आजादी के अमृत महोत्सव’ के उत्सव के अंतर्गत 18
अप्रैल से विकासखण्ड स्तर में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों
के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार, रोगों के लिए निवारक उपायों के
साथ-साथ रोगों की शीघ्र पहचान और उपचार के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आमजन
तक उपलब्ध कराई जायेगी। इन मेलों में गर्भवती महिलाओं की समस्त जांच, हाईपरटेंशन, डायबिटीस, टी.बी. के मरीजों का
चिन्हांकन, आर.बी.एस.के.
स्कीनिंग, मुकबधिरों
की पहचान, ओरल
कैंसर स्कीनिंग, कुष्ठ
रोग की स्क्रीनिंग,
स्किन संबंधी बीमारी, अंधत्व स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए
रोगों की पहचान एवं हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जाएगा। साथ ही परिवार कल्याण
परामर्श, लैब
जांच, दवा
वितरण, डिजीटल
हेल्थ आई.डी. बनाना,
पी.एम.जे.ए.वाय. कार्ड, हेल्थ अवेरनेस एक्टिविटी, एन.सी.डी. एवं टेलीमेडीसिन, आयुष सेवायें प्रदान की
जाएगी। शिविर में महिला एवं बाल विकास तथा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत दी जाने
वाली सेवायें (स्टॉल लगाकर) प्रदान की जाएगी। शिविर के दौरान टीकाकरण की कार्यवाही
भी की जाएगी।
कब कहाँ लगेगा शिविर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के
अनुसार 18 अप्रैल को सीएचसी बम्हनी एवं सिविल अस्पताल नैनपुर, 19 अप्रैल को सीएचसी
बिछिया एवं मवई, 20
अप्रैल को सीएचसी मोहगांव एवं घुघरी, 21 अप्रैल को सीएचसी नारायणगंज एवं
बीजाडांडी तथा 22 अप्रैल को सीएचसी निवास में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment