रेवांचल टाईम्स - इन दिनों जिले का ऐसा कोई नगर या गांव नही है। जहाँ पर आसानी से शराब उपलब्ध न हो जाये विभाग ने तो धृतराष्ट्र की तरह आँखों मे पट्टी बांध रखी हुई है। इसी तर्ज में एक ओर ममाला सामने आया है जो कि
खैरा पलारी जो मिनी पंजाब के नाम से जाना जाता है। एंव आस पास क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब धडल्ले से बिक रही है। वही शटोरियो एंव ज्वारियो की भी बल्ले बल्ले है। जिसके चलते महिलाओं ने पलारी चौकी में आकर किया जोरदार हंगामा ज्ञापन सौंपकर लगाई मदद की गुहार एवं कहा कि क्षेत्र में हो पूर्णता है शराब बंद एवं अन्य अपराध मैं लगाई जाए पाबंदी...
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों खैरा पलारी के आस पास क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब के ठेके संचालित हैं, ।खूले आम चाय दूकानों एवं अन्य दुकानों में डायरी लेकर सट्टा नम्बर लिखा जा रहा है। धड़ल्ले से जगहों जगहों जुआ के फड लग रहे है। जिसमें खापा बाजार मे दुकानों पर लोगों द्वारा टपरियों में शाम होते ही दारूबाजों का जमघट लग जाता है। बेमुल्क नबाब इन दारूबाजों से गांव की शांतिभंग हो रही है। परंतु पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग से शिकायत के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है,। जिससे अवैध रूप से दारू बेचने वाले एवं पीने वालों के हौंसला बुलंद हैं।एंव सटोरिऐ माला माल हो रहे हैं।
जिसके चलते चोक चौराहों में जनचरचा हे कि पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की अनदेखी के कारण क्षेत्रों में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर शाम से ही दारू पीने वालों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। शराब की ज्यादा से ज्यादा बिक्री और लोगों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी ठेके की तर्ज पर दुकानों पर माल रखा है। दुकानों पर आसानी से मिल जाती है। इससे जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों व क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है। वही दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को न हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन में अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहा है।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment