रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य मंडला ज़िले से लगभग 18 किलोमीटर दूर प्रसिद्व पर्यटन स्थल गरम पानी कुंड ग्राम बबेहा में आजीविका मिशन द्वारा संचालित राधा समूह की दीदियों द्वारा दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया। दीदी कैफे का शुभारंभ ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा शर्मा और सचिव चेतवती तिलगाम के द्वारा रिबिन काटकर किया गया इस अवसर पर राधा समूह की अध्यक्ष मीना बरमेया ने बताया कि दीदी कैफे में स्पेशल चाय कॉफी के अलावा स्पेशल कुटकी की खीर ग्राहकों को उपलब्ध रहेगी। ग्राम नोडल धर्मेन्द्र मिश्रा ने गरम पानी कुंड में आनेवाले पर्यटकों से दीदी कैफे में उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है। इस अवसर पर आजीविका मिशन से बनीता गुप्ता ,एनआरईटीपी से आशीष तिवारी समूहो से ज्योति बरमेया शकुन सरोते निर्जला मरावी निशा बरमेया की उपस्थिति रही कैफे के संचालक राधेश्याम बरमेया ने सभी नागरिकों से चाय नाश्ता करने की अपील की है साथ ही दीदी कैफे में उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा...
Monday, April 11, 2022

Home
adivasai-jila mandla
adivasi jila mandla
collector
collector-mandla
Top
दीदी कैफे का शुभारंभ, अब बबेहा में मिलेगी स्पेशल कुटकी की खीर...
दीदी कैफे का शुभारंभ, अब बबेहा में मिलेगी स्पेशल कुटकी की खीर...
रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य मंडला ज़िले से लगभग 18 किलोमीटर दूर प्रसिद्व पर्यटन स्थल गरम पानी कुंड ग्राम बबेहा में आजीविका मिशन द्वारा संचालित राधा समूह की दीदियों द्वारा दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया। दीदी कैफे का शुभारंभ ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा शर्मा और सचिव चेतवती तिलगाम के द्वारा रिबिन काटकर किया गया इस अवसर पर राधा समूह की अध्यक्ष मीना बरमेया ने बताया कि दीदी कैफे में स्पेशल चाय कॉफी के अलावा स्पेशल कुटकी की खीर ग्राहकों को उपलब्ध रहेगी। ग्राम नोडल धर्मेन्द्र मिश्रा ने गरम पानी कुंड में आनेवाले पर्यटकों से दीदी कैफे में उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है। इस अवसर पर आजीविका मिशन से बनीता गुप्ता ,एनआरईटीपी से आशीष तिवारी समूहो से ज्योति बरमेया शकुन सरोते निर्जला मरावी निशा बरमेया की उपस्थिति रही कैफे के संचालक राधेश्याम बरमेया ने सभी नागरिकों से चाय नाश्ता करने की अपील की है साथ ही दीदी कैफे में उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा...
Tags
# adivasai-jila mandla
# adivasi jila mandla
# collector
# collector-mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment