मण्डला 26 अप्रैल 2022
कैरियर की बात आपके
साथ कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन रानी अवंती बाई विद्यालय सभागृह पर
कलेक्टर हर्षिका सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस आयोजन
में कक्षा बारहवी में अध्ययनरत एवं इस वर्ष कक्षा बारहवीं परीक्षा मे सम्मलित
विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस कार्यशाला में मंडला नगरीय क्षेत्र की शासकीय
एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अपने
संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का संदेश कि अनवरत संघर्ष करते रहो जब तक लक्ष्य
की प्राप्ति ना हो जाए। इसे विद्यार्थी अपने जीवन में अपनाएं साथ ही यह
आत्मविश्वास रखें कि सब कुछ संभव है। जो विद्यार्थी बिना विचलित हुए अपने लक्ष्य
की ओर निरंतर गतिशील रहे सफलता उन्हें ही मिलती है जिन्हें खुद पर विश्वास होता
है। उन्होंने कहा कि वे लोग जो जीवन में सफल होते हैं वह कुछ अलग काम नहीं करते
बल्कि उनके काम करने का तरीका दूसरों से अलग होता है। विद्यार्थियों ने कैरियर को
लेकर अपनी जिज्ञासाओं को कलेक्टर के समक्ष रखा जिसका श्रीमती सिंह ने समाधान भी
किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम के समापन में विद्यार्थियों को अपने भावी जीवन को
बेहतर करने और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शपथ भी दिलाई।
कार्यशाला में
एपीसी समग्र शिक्षा अभियान श्री मुकेश पांडे के स्वागत उद्बोधन के पश्चात डॉ राजेश
चौरसिया प्राचार्य रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला नें विद्यार्थियों को जीवन में
मिलने वाले अवसरों के प्रति सचेत रहने के लिए कहा। जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर
ने खेल के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं से अवगत कराया। प्रोफेसर प्रतीक
श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। कार्यपालन यंत्री श्री
जी.पी. पटले ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर के अवसरों से परिचित कराया।
सी.ए. धीरज अग्रवाल ने सी.ए. एग्जाम पैटर्न के विषय में बताया। रूपल जोशी ने
कारपोरेट क्षेत्र की आवश्यकता और उसके अनुरूप स्वयं को तैयार करने के टिप्स
प्रभावकारी तरीके से बताये। जिला जनसंपर्क अधिकारी आशीष कोटांगले ने पत्रकारिता के
वर्तमान वैश्विक परिदृश्य पर प्रकाश डाला। परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री
अनूप नामदेव ने विभागीय प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी। श्री ओपी साहू ने
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मंडला एवं राजेश सरोते ने आईटीआई मंडला में चल रहे
पाठ्यक्रम एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी।
कैरियर गाईडेंस
कार्यशाला में आशिमा पटेल ने नर्सिंग टेस्ट को क्रेक करने और एग्जाम पैटर्न को
समझाया। कृति सिंघई ने क्लैट एग्जाम प्रक्रिया को विद्यार्थियों के समक्ष रखा।
अमित आनंद पांडे ने जेईई एवं सुनीता बैरागी ने नीट परीक्षा की तैयारियों के विषय
में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अखिलेश उपाध्याय जिला कैरियर काउंसलर ने किया। दिलीप
श्रीवास पिछड़ा वर्ग कार्यालय ने पीएससी एवं यूपीएससी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों
को विद्यार्थी जीवन से ही तैयारी करने के विषय में अवगत कराया। गायत्री शुक्ला ने
उमंग किशोर परामर्श कार्यक्रम एवं शक्ति पटेल ने कैरियर पोर्टल की जानकारी दी।
पीपीटी एवं वीडियोज के माध्यम से कार्यशाला को रोचक बनाया गया। कार्यक्रम में शासकीय एवं अशासकीय कुल 243 विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे इस आयोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र मालवीय, प्राचार्य क्रमांक-2 विद्यालय टीडी असाटी, प्राचार्य रानी अवंती बाई विद्यालय श्रीमती जयलक्ष्मी सोनी, महेन्द्र श्रीवास, देवेन्द्रे दुबे, इकबाल खान सुमित कुशवाहा, अंकुश चौरसिया, पुलकित यादव कार्यक्रम में का सहयोग रहा। आभार संबोधन में एपीसी मुकेश पांडे ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण की दिशा में उपयोगी साबित हुआ। सभी विद्यार्थियों ने इस आयोजन को लेकर हर्ष व्यक्त किया। जिला कैरियर कांउसलर अखिलेश उपाध्याय ने बताया की ’प्रोजेक्ट नई उड़ान’ अंतर्गत विगत वर्ष से कैरियर कांउसलिंग जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर निरंतर
No comments:
Post a Comment