मण्डला 26 अप्रैल 2022
जिला योजना भवन में
आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड ने विभिन्न क्षेत्रों के आवेदकों
की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 63 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस मरावी, तहसीलदार देवीप्रसाद चक्रवर्ती
सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ ने सभी आवेदकों
की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करते हुए
ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में आवास योजना, अतिक्रमण, वृद्धापेंशन, सीमांकन, संबल योजना, विकलांग पेंशन, पेयजल आदि से संबंधित आवेदन
प्राप्त हुए।
No comments:
Post a Comment