मण्डला 26 अप्रैल 2022
जिले के आदिवासी
एवं अन्य कारीगरों तथा समूहों द्वारा उत्पादित हस्त शिल्प, हस्त करघा सामग्रियों को आदिवासी
ट्रेड मार्क देकर उत्पादकों का विक्रय करने के लिए ट्राईफेड संस्था के साथ जिले
में ट्राईफेड अर्टिजन मेला 28 अप्रैल 2022 को 11 बजे से नगरपालिका टाऊन हॉल के परिसर में आयोजित किया गया है। जिले के
कारीगरों एवं समूहों द्वारा उत्पादित,
निर्मित सामग्रियों के स्टॉल उक्त मेले में लगाया जाएगा।
साथ ही 27 अप्रैल 2022 तक जन जातीय कार्य विभाग मण्डला से सम्पर्क स्थापित कर आपनी संस्था के लिए
स्टॉल आंवटित कराकर उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment