मण्डला 26 अप्रैल 2022
जबलपुर संभाग
आयुक्त श्री बी. चंद्रशेखर ने प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कलेक्टर
स्वामित्व योजना का कार्य जल्द पूरा करें। उन्होंने जिलेवार स्वामित्व योजना की
प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी कलेक्टर्स से जवाब मांगे। श्रीमती सिंह ने मंडला
जिले में स्वामित्व योजना की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने जिले में ड्रोन सर्वे, नक्शे का कार्य तथा योजना से
संबंधित अन्य जानकारी भी दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता
तड़वे, ईईपीएचई श्री कुशरे, डीपीसी, जिला लोक सेवा प्रबंधक कविता गुप्ता, श्रमविभाग एवं संबंधित उपस्थित थे।
कमिश्नर ने जाति
प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए संचालित अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले को
मिले जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लक्ष्य को जल्द पूरा करें। उन्होंने सभी
कलेक्टर्स से जिलेवार जानकारी मांगी। मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में जाति
प्रमाण पत्र बनाए जाने के अभियान के संबंध में प्रगति की जानकारी दी। आयुक्त श्री
बी. चंद्रशेखर ने शालाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन तथा नल
कनेक्शन की समीक्षा करते हुए कहा कि कलेक्टर उक्त दोनों कार्य प्राथमिकता के साथ
पूरा करते हुए सतत मॉनिटरिंग भी करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की
समीक्षा करते हुए क्रियान्वयन की प्रगति की जिलेवार जानकारी ली। आयुक्त ने आरबीसी 6(4) के अंतर्गत लम्बित
प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए। वीसी में उन्होंने
संभाग के सभी जिलों की सीएम हेल्पलाईन के निराकरण की समीक्षा करते हुए जरूरी
निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक/251/फोटो संलग्न
No comments:
Post a Comment