रेवांचल टाइम्स नैनपुर - विगत 2 दिन से मेन रोड पर बैठे व्यापारियों को नगर पालिका परिषद के द्वारा समझाएं की कार्यवाही की गई यह कार्यवाही दूसरे दिन भी नगरपालिका के द्वारा की गई तत्पश्चात नगर पालिका के द्वारा आज दिनांक को मेन रोड एवं बांसुरी वादक चौक से जय माता दी चौक तक दुकानदार पर सख्त कार्यवाही की गई साथी सड़क पर लगा रहे दुकानदारों पर नगर पालिका के द्वारा कार्यवाही की गई इस कार्यवाही से दुकानदारों में हलचल सी मच गई और अमला को देखकर दुकानदार पहले ही सतर्क होकर अपने-अपने की दुकान का सामान अंदर कर लिया वही नगरपालिका के एस आर आई प्रेम चौटेल ने बताया कि आगे भी यह अतिक्रमण की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और अवैध अतिक्रमण धारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
इस कार्रवाई के दौरान नगरपालिका एस आर आई प्रेम कुमार चौटेल एवं समस्त नगरपालिका का अमला मौजूद रहा l
No comments:
Post a Comment