रेवांचल टाइम्स नैनपुर -- आधार कार्ड के अपडेशन के साथ इससे जुड़े कार्य अब नगर पालिका परिसर में भी हो सकेंगे । जिसका शुभारंभ 4 अप्रैल से कर दिया गया है । जाहिर है कि अभी तक यह कार्य पोष्ट आफिस में किया जाता था वहां होती भारी भीड़ के मद्देनजर यह अतिरिक्त व्यवस्था की गई है । आधार कार्ड से जुड़े कार्यो में लोगो को होने वाली परेशानी को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है । विगत दिनों नैनपुर एस डी एम सुश्री प्रियंका वर्मा ने लोक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण कर पाया था कि आन लाइन अपडेशन और आवेदनों की बड़ती संख्या को देखते हुए लोग अकारण परेशान होते नजर आते है जिसकी व्यवस्था में सुधार करने के भी निर्देश दिए गए थे । अब नगर पालिका नैनपुर में आधार कार्ड धारियों की समस्याओं का निराकरण का कार्य किये जाने से लोगो को कुछ राहत मिलेगी । इन दिनों हर कार्य में आधार कार्ड की मांग को लेकर यह बहुत जरूरी था कि कोई अतिरिक्त व्यवस्था की जाये वही आधार कार्ड जो पहले बने है उनमें बहुत सी त्रुटियां होने के कारण उनका सुधार कार्य भी किया जा रहा है । नैनपुर नगर पालिका में इस कार्य को पिंडरई निवासी अजय पटेल के द्वारा संचालन किया जा रहा है । नैनपुर नगरपालिका में इस व्यवस्था के हो जाने पर से अपेक्षा है कि अब इस बाबद लोगो को होने वाली परेशानी से निजात दिलाई जा सकेगी ।
Wednesday, April 6, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
nainpur
Top
आम जनों को मिली राहत नगर पालिका में बन रहे आधार कार्ड...
आम जनों को मिली राहत नगर पालिका में बन रहे आधार कार्ड...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# nainpur
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
nainpur,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment