रेवांचल टाइम्स - विगत कुछ वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद के द्वारा सिवनी मण्डला मुख्य मार्ग बाँसुरी वादक चौक से चकोर नदी सड़क के अगल बगल आमआदमी के सुरक्षा को दृष्टि को देखते हुए फुटपाट का निर्माण करवाया गया था निर्माण के कुछ महीनों बाद ही फुटपाथ में लगे पत्थर अपनी गुणवत्ता दिखाने लगे जगह जगह ये पत्थर जमीन में धसते नजर आने लगे जिसकी शिकायत अनेको बार अधिकारियों से की गई परंतु अधिकारि भी धृतराष्ट्र की तरह अंधे होकर बैठ गए साथ ही फुटपात के अगल-बगल नगर के व्यापारियों के द्वारा ऊपर ही अवैध कब्जा कर दुकान लगा दी गई है जिससे फुटपाथ में चलना अब दूबर हो गया है आम आदमी को अब रोड में ही चलना पड़ता है वही जिस काम के लिए फुटपात को बनाया गया था वह काम आज भी नजर नहीं आ रहा है फुटपाथ पर काबिज अतिक्रमणधारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं ना ही इन पर प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है आखिर क्यों?
1 - लगातार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही
सिवनी मंडला मार्ग पर बने फुटपाथ की शिकायत नैनपुर के एक जागरूक नागरिक द्वारा 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मैं की गई लेकिन नगर पालिका द्वारा दबाव बनाकर उक्त व्यक्ति से शिकायत वापस करवा ली गई तत्पश्चात फिर से जागरूक नागरिक के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की गई जो अभी लेवल 4 में चालू है लेकिन उसके बाद भी नगर पालिका के अधिकारी के द्वारा फुटपाथ पर कार्यवाही के नाम पर केवल खानाबदोशी का कार्य किया गया शिकायत के बाद एक दिन नगरपालिका फुटपाट का मामला लेकर दुकानदारों को केवल नाम मात्र के लिए समझाया गया उसके बाद नगरपालिका अधिकारियों ने कभी फुटपाथ की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा आज ही फुटपाथ मैं दुकानदार का अवैध कब्जा अभी भी नजर आता है
2 - शासन प्रशासन के साथ दी गई अतिक्रमण धारियों को समझाईस
वही दिनांक 5 -4 - 2022 को नगर पालिका प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क के अगल-बगल बैठे अतिक्रमण धारियों को समझाइश दी गई कहा गया कि आपके द्वारा सड़क के अगल-बगल बने फुटपाथ पर दुकान ना लगाएं और अपनी दुकानों का सामान अपने हद पर ही रखें अगर आप लोग के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता तो आगे दुकानदारों एवं दुकानदार पर सक्स कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर नैनपुर एसडीएम नैनपुर तहसीलदार नायाब तहसीलदार नैनपुर थाना प्रभारी जनक रावत एवं नैनपुर थाना स्टाफ साथ ही नगर पालिका मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश वाघमारे एवं नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे समझाएं की कार्यवाही के बाद शासन प्रशासन आगे इन अतिक्रमण धारियों पर क्या कार्यवाही करता है यह देखना बाकी है ?
No comments:
Post a Comment