रेवांचल टाइम्स: केवलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरलांजी जोकि सिवनी मंडला रोड में स्थित है। नैनपुर की ओर से आता हुआ वाहन अनियंत्रित हो गया ड्राइवर की जानकारी के अनुसार बताया गया कुछ मवेशियों ट्रक के सामने आ जाने के कारण उन को बचाते हुए घटना हुई इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
पशु पालकों से निवेदन है अपने जानवरों को सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए। समय से यथा स्थान में व्यवस्थित करें ताकि कोई घटना ना हो।
रेवांचल टाइम्स सिवनी केवलारी से अरुण राजपूत की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment