रेवांचल टाइम्स - भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव क हुआ भव्य आयोजन भगवान झूलेलाल मंदिर सिंधी कालोनी सिवनी मे"
सिवनी-घर्म हमे जोड़ता है व सत्कर्म के साथ साथ विश्व कल्याण-जीव जगत कि रक्षार्थ क प्रेरक है उक्ताशय उदगार सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने गतदिवस भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव के अवसर पर चेटी चंड पर्व पर आयोजित श्री झूलेलाल समिति एवं पूज्य सिंधी समाज द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन सिंधी कालोनी मे व्यक्त व्यक्त किया कश्यप ने कहा कि हम बचपन से देखते आ रहै कि सनातन हिंदू धर्म संस्कृति के प्रति सदेव भावनात्मक भाव हमने जैन, सिख्ख और सिंधी समाज के सम्मानीय नागरिको द्वारा श्रध्दा पूर्वक मनाते है तो हमारा भी कर्तव्य कि हमे उन समाज के धर्म गुरू और इष्ट देव के धार्मिक आयोजन मे अपनी सहभागिता होनी चाहिए अब समय बदलाव क है हमे अपने धर्म संस्कृति और एकता के लिऐ सभी को हर पर्व मिलकर आयोजित कर भक्ति भाव से कृतज्ञ होना चाहिए
गत दिवस रात्री को 12:10 ए. एम. को सिंधी समाज के नव युवको द्वारा भगवान झूलेलाल मंदिर पर केक काटकर गाजे-बाजे और आतिशबाजी से उनका जन्मोत्सव मनाया गया और मिष्ठान देकर एक दूसरे को बधाई दी और सभी श्रध्दालु खूब बाजों कि गूँज से खूब नृत्य किया
इस अवसर पर सिंधी समाज के युवाओ ने सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप को श्री फल, मिष्ठान और श्री वस्त्र देकर उनका सम्मान धार्मिक-सामजिक कार्य मै किये जाने पर किया!
No comments:
Post a Comment