रेवांचल टाइम्स - राम नवमीं के पावन पर्व पर बिंझिया स्थित बडी खेरमाई माता मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गईजो कि मंदिर से कटरा , पॉलिटेक्निक कॉलेज , झंडा चौक , नेहरू स्मारक , आँगन तिराहा , रेलवे स्टेशन , बजरंग चौक महाराजपुर ,वापिस नेहरू स्मारक से , रेड क्रॉस स्टेडियम ग्राउंड , रानी अवंति स्कूल , उदय चौक , सराफा बाजार , इलाही चौक , हनुमान घाट , से होते हुए चिलमन चौक ,से वापिस मंदिर में आकर समापन किया गया है , जो कि विशाल वाहन रैली लगभग डेढ़ किलोमीटर तक रही , जिसमें शहर एवं शहर से लगे हुए सभी ग्राम के मात्र शक्तिओ , बड़े , बुजुर्ग एवं युवाओं ने भारी संख्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , और धर्म लाभ उठाया , वही कई जगह रैली का स्वागत फूलों से किया गया और साथ में फल भी वितरित किए गए , ओर ज्यादा धूप के साथ गर्मी को देखते हुए सभी जगह विशेष तौर पर पानी की व्यवस्था की गई थी , जिसमें खेरमाई मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं का और सदस्यों का विशेष योगदान रहा है ,
रेवांचल टाइम्स दैनिक अखबार
No comments:
Post a Comment