चौरई नगर मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए....
रेवांचल टाइम्स - रविवार को चैत्र माह के शुक्ल की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव चौरई नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस समय पूरा शहर भगवा रंग से रंगा हुआ नजर आ रहा था
इस अवसर पर वर्तमान विधायक सुजीत सिंह चौधरी और पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, जिला जनपद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी राम धुन पर थिराकते नजर आये दोनों दल एक ही मंच पे नजर आये जिसमे सभी मे धार्मिक एकता नजर आई
मारावाड़ी महिला मण्डल ने भी निकली शोभायात्रा जिसमे मारावाड़ी महिला व बच्चे सांस्कृतिक वेश भूसा मे नजर आये
पुलिस ने अपनी भूमिका पूर्ण रूप से शोभायात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्था मे सहयोग करते हुए कार्यक्रम को समापन कराया
एक ही नारा एक ही नाम के नारों से जय श्री राम राम जय श्री राम वाहन नारो के उद्घोष के साथ राम भक्तों ने चौरई शहर में हिन्दू उत्स्व समिति ने रामलला की भव्य शोभा यात्रा निकली इस अवसर पर युवाओं, समेत बच्चों और महिलाओ मे भी भारी जोश दिखा गया क्यों की कोरोना काल से निकल कर सामूहिक त्यौहार मानने का मौका बहुत दिन बाद प्राप्त हुआ था जिसको बड़ी ही उत्साह से मानाने के मान से लोग अपने अपने घरों से निकल कर आये थे चिलचिलाती धुप मे भी सभी राम भक्त प्रभु श्रीराम के नारों के साथ बेंड बाजे की धुन मे घंटो नचाते नजर आये इस दौरान पुरुषो ने झा विशेष परिधान भगवा साफा, कुर्ता पजामा पहना था वही महिलाये भी कही पीछे नहीं थी संस्कृतिक परिधान मे नजर आई और पुरुषो साथ शामिल हो कर जय श्रीराम का उद्घोष किया
रामनवमी शोभा यात्रा हिन्दू उत्स्व समिति चौरई द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य मे भव्य शोभायात्रा निकली गई यह शोभायात्रा दोपहर मे जोड़ा हनुमान मंदिर थाना परिषद चौरई से नगर भ्रमण किया जहा जगह जगह लोगो ने रामलला का स्वागत किया फूलमाला अतिश बाजी की अलग अलग समूह मे भंडारे का पंडाल लगया पुलाओ, चना, जूस, ठंडा पे,आइस क्रीम आदि का राम भक्तो को सेवादी चमन घाटी होता हुआ नगर के मुख्य मार्ग होता हुआ कम्युनिटी हॉल पंहुचा जहा आतिशबाजी कर सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहन कर यात्रा समाप्त हुई...
No comments:
Post a Comment