मंडला 1 अप्रैल 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने स्वच्छता
सर्वेक्षण 2022 के
तहत जिला मुख्यालय के श्रीराम वार्ड, आजाद वार्ड सहित शहर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों का भ्रमण किया। निरीक्षण
के दौरान उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरा वाले स्थानों
पर अनिवार्यतः डस्टबिन रखें। उन्होंने कहा कि डस्टबिन का उपयोग नहीं करने वाले एवं
कचरे को अन्यत्र फेकने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि
ऐसे स्थानों की सफाई करते हुए इन स्थानों पर वृक्षारोपण करें एवं दीवारों पर
पैंटिंग सहित जागरूकता संदेश का लेखन करें। श्रीमती सिंह ने बड़ी खाई एवं नालियों
के कचरे को उचित रूप से प्रबंधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संगम घाट का
निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए
घाट पर समुचित इंतजाम सुनिश्चित करते हुए कचरा संग्रहण एवं पूजन सामग्री के उचित
निपटान के लिए व्यवस्था बनाएं। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा
शुक्ला, सहायक
कलेक्टर अग्रिम कुमार, एसडीएम
पुष्पेन्द्र अहके, पीओ
डूडा श्री कुर्वेती एवं संबंधित उपस्थित थे।
पॉलीथिन में कचरा एवं खाद्य सामग्री न फेकें
कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि पॉलीथिन एवं कचरा एवं खाद्य सामग्री
न फेकें। उन्होंने कहा है कि पॉलीथिन में फेकी गई खाद्य सामग्री को गाय एवं अन्य
जानवरों द्वारा उपयोग कर लिया जाता है जो कि उनके स्वास्थ्य अत्यंत हानिकारक है।
हम सभी शहरवासी साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ पॉलीथिन एवं अन्य प्रकार की
प्लास्टिक में खाद्य सामग्री नहीं फेकने का भी संकल्प लें ताकि गाय एवं अन्य जानवर
सुरक्षित रह सकें। उन्होंने समाजसेवियों एवं वार्डवासियों से चर्चा करते हुए
प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि पार्षदगण एवं
समाजसेवी अपने स्तर पर भी पॉलीथिन में खाद्य सामग्री न फेकने के लिए जागरूक करें।
समाचार क्रमांक/2/फोटो संलग्न
No comments:
Post a Comment