मंडला 1 अप्रैल 2022
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए
ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल, निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल एवं रानी अवंती बाई हायर सेकेंडरी स्कूल सहित
अन्य स्कूलों में स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
ज्ञानदीप स्कूल में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्र छात्राओं को
स्वच्छता का महत्व बतलाया। उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अपने
परिवार तथा आस-पड़ोस के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की समझाइश
दें। प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग कम से कम करें। स्वयं जागरूक रहते हुए अपने
परिवार एवं आसपास के व्यक्तियों को भी जागरूक करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से
प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी बाजार जाते समय अपने
साथ पेपर बैग या जूट बैग जरूर लेकर जाएं तथा इसे अपनी आदत में शामिल करें।
ज्ञानदीप स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा पेपर
बैग, जूट
बैग एवं प्लास्टिक थैलियों के अन्य विकल्प भी प्रदर्शित किए गए। यह कार्यशाला
विद्यार्थियों को प्लास्टिक का बैग उपयोग नहीं करने एवं इसके स्थान पर पेपर बैग, जूट बैग तथा अन्य पर्यावरण
हितैषी विकल्पों के बारे में चर्चा एवं प्रशिक्षण के लिए आयोजित की गई थी।
No comments:
Post a Comment