मंडला 5 अप्रैल 2022
कक्षा नवमी एवं 11वीं के विद्यार्थियों की
दक्षता आकलन के लिए लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा निदानात्मक आकलन
परीक्षा 18
अप्रैल 2022 को
ली जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा इस हेतु मूल्यांकन हाई और हायर सेकंडरी की
कक्षाओं में पहली बार कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता का विकास
जानना और उपलब्धि स्तर को हासिल करना है। विद्यार्थियों के समग्र मूल्यांकन के साथ
शिक्षकों का भी प्रवक्ता स्तर इसके माध्यम से जाना जाएगा जिसकी तैयारी शिक्षा
विभाग ने शुरू कर दी है। 18
अप्रैल को जिले के 24
स्कूलों में अध्ययनरत 2739
विद्यार्थी को इसमें शामिल किया जा रहा है। लघु उत्तरीय और बहुविकल्पीय प्रश्नों
का उत्तर देकर विद्यार्थी यह बताएंगे कि अभी तक उन्होंने कितना सीखा है जिसका
मूल्यांकन का कार्य राज्य स्तर से ही होगा।
आकलन परीक्षा हेतु 3 घंटे निर्धारित
विद्यार्थियों को 3 घंटे का समय प्रश्न पत्र
हल करने के लिए दिया जाएगा। कक्षा नवमी में हिंदी गणित अंग्रेजी और विज्ञान विषय
को शामिल किया गया है जबकि कक्षा ग्यारहवीं में गणित भौतिक रसायन शास्त्र हिंदी और
अर्थशास्त्र को शामिल किया गया है। कक्षा नवमी में हाईस्कूल किंद्री, कन्या बम्नी बंजर, उत्कृष्ट मंडला, कन्या महाराजपुर, उमावि इंद्री, उत्कृष्ट नैनपुर, उमावि अहमदपुर, उमावि सिझौरा, उत्कृष्ट भुआ बिछिया, मॉडल बिछिया, उमावि चाबी, बिलगांव, उमावि घुटास, उमावि घोंटा, कन्या निवास स्कूल को
शामिल किया गया है। जबकि कक्षा 11वीं हेतु उत्कृष्ट मंडला, बालक हवेली बम्हनी बंजर, उमावि सिझौरा, बालक
उमावि क्रमांक-2, उमावि
माधोपुर, उमावि
पिंडरई, उत्कृष्ट
बीजाडांडी, उत्कृष्ट
निवास, उत्कृष्ट
नैनपुर, उमावि
नैनपुर, रेलवे
चिरईडोंगरी को शामिल किया गया है। उक्त संबंधित सभी विद्यालय के प्राचार्यों एवं
परीक्षा प्रभारियों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में परीक्षा संपन्न कराने के
लिए प्रशिक्षण दिया गया।
शिक्षकों की दक्षता का भी होगा आकलन
प्रक्रिया में शिक्षकों का भी
मूल्यांकन होगा जिसके लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ग्रुप का गठन कर दिया गया है जिसमें प्रशासनिक
जिम्मा मुकेश कुमार पाण्डेय एपीसी समग्र शिक्षा सेकेंडरी एजुकेशन जिला मंडला और
ट्रेनर अखिलेश चंद्रोल प्राचार्य सेमरखापा को दिया गया है।
No comments:
Post a Comment