विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मंडला 5 अप्रैल 2022
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण जबलपुर एवं आर0एस0 शर्मा साहब प्रधान जिला
न्यायाधीश, अध्यक्ष
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण मंडला डॉ. प्रीति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता
अधिकारी विजय कुमार खोब्रागड़े के द्वारा ग्राम पंचायत गौंझीमाल एवं सेमरखापा
(मंडला) में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विजय कुमार
खोब्रागड़े द्वारा गरीबी उन्मूलन स्कीम एवं आदिवासियों के अधिकार का संरक्षण एवं
प्रवर्तन स्कीम 2015, महिला
अधिकार, घरेलू
हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही निःशुल्क
विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
14 मई
2022 को
नेशनल लोक अदालत
राष्ट्रीय
विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा
आर0एस0 शर्मा के मार्गदर्शन में 14 मई को जिला न्यायालय
मण्डला एवं तहसील न्यायालय निवास, नैनपुर, भुआ
बिछिया में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में पूर्व की ही भांति
न्यायालय में लंबित समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, धारा 138 चैक बाउन्स, मोटर
दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा,
श्रम और रोजगार विभाग के प्रकरण विद्युत की बकाया वसूली, जलकर, पारिवारिक विवाद, भू-अर्जन, व्यवहार न्यायालयों में
लंबित राजस्व प्रकरण एवं अन्य दीवानी प्रकृति के मामलों का आपसी समझौते के आधार पर
निराकरण किया जायेगा। इसी प्रकार ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किये
गये हैं, लेकिन
प्रस्तुत किये जाने योग्य है, धारा 138
चैक बाउन्स, श्रम
और रोजगार विभाग, विद्युत
की बकाया वसूली, जलकर
व अन्य समझौता योग्य आपराधिक तथा दीवानी प्रकृति के प्रकरणों का भी आपसी समझौते के
आधार पर निराकरण किया जायेगा। जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ0 प्रीति श्रीवास्तव ने
बताया कि नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय मण्डला एवं तहसील न्यायालय नैनपुर, निवास, बिछिया में भी उक्त नेशनल
लोक अदालत आयोजित किया जाना है जिसमें सभी समझौते योग्य प्रकरणों के निराकरण किया
जाना है जिसमें आपसी सुलह के आधार पर राजीनामा किया गया।
No comments:
Post a Comment