रेवांचल टाइम्स - पंजीबध्द अपराधः- थाना कोतवाली अपराध क्र. 205/2022 धारा 13 जुंआ एक्ट
घटना का संक्षिप्त विवरण:- पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । साथ ही मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ, सट्टा के बारे में किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारत्मय में दिनांक 13.04.2022 को थाना कोतवाली को राञी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शारदा कालोनी में मकान के पास पड़े खाली प्लाट में कुछ लोग तांस के पत्तों से रूपये पैसों से हार जीत का दांव लगाकर जुंआ खेल रहे है मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेन्द्र सिंह कवर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष धुर्वे की टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुये स्थान शारदा कालोनी में मकान के पास पड़े खाली प्लाट में पहुंचे जहां कुछ लोग लाईट की रोशनी में तांस के पत्तों पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुंआ खेलते दिखाई दिये । पुलिस टीम द्वारा जुंआ खेल रहे कुल 14 लोगों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिनसे उनका नाम पता पूछा गया व तलाशी ली गई । पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे 14 आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 1 लाख 52 हजार रुपये, ताश के पत्ते तथा घटना स्थल से 02 स्कूटी, 09 मोटर साईकिल एवं 11 मोबाईल फोन जप्त किया गया है। इस प्रकार पुलिस टीम को 14 आरोपियों से कुल लगभग 09 लाख का मसरुखा जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अपनी पहचान छुपाने के लिए बिना नंबर के मोटर साईकल का प्रयोग किया जा रहा था। उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्र. 205/2022 धारा 13 जुंआ एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
विशेष भूमिका: - उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष धुर्वे , उनि शक्ति सिंह यादव, उनि खुशबू बिसेन, सउनि खेमराज राणा, आर. अमित गरयार, आर सुंदर भलावी, आर संतराम मरावी, आर. योगेश, आर नंद किशोर धुर्वे, आर ब्रजलाल सिंगरौरे, आर विवेक राज पांडे का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment