मण्डला 12 अप्रैल 2022
जिला योजना भवन में आयोजित
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने विभिन्न क्षेत्रों के आवेदकों की समस्याएं
सुनीं। जनसुनवाई में 68
आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस मरावी, तहसीलदार देवीप्रसाद
चक्रवर्ती सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर ने सभी
आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को
निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण
सुनिश्चित करते हुए ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में ग्राम अहमदपुर निवासी
पहलदास ने वृद्धा पेंशन से संबंधित, ग्राम दाड़ीभानपुर निवासी अमृत लाल महोबिया ने राशन कार्ड के संबंध में, ग्राम सागर निवासी विद्या बाई यादव ने संबल योजना की राशि दिलाने
के संबंध में, ग्राम
किंद्री निवासी भानुप्रसाद निवासी ने अनुकम्पा नियुक्ति की मांग के संबंध में, ग्राम पंचायत पौंड़ी के
ग्राम घटेरी निवासियों ने नल-जल योजना चालू करने की मांग के संबंध में, ग्राम पंचायत मलवाथर के
मधैयाटोला निवासियों ने नल-जल, बोर की स्वीकृत की मांग के संबंध में, ग्राम टिकरवारा निवासी सुखचौन पटैल ने पीएम आवास में
धांधली से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
No comments:
Post a Comment