रेवांचल टाइम्स - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विश्वविद्यालय आयाम प्रमुख पवन बर्मन का कहना है कि वर्तमान समय भीषण गर्मी से गुजर रहा है, जिसका अनुभव पूरा समाज कर रहा है और यदि पर्यावरण की दृष्टि से विचार करें तो छोटे छोटे लगभग सभी जल स्रोत के साधन सूख जाते हैं ।
पक्षियों को पानी के लिए पर्याप्त संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए स्वयंसेवक संघ के द्वारा पक्षियों के पानी के लिए घर पर पुराने घड़े को फोड़कर यह पुरानी बर्तन का उपयोग करके सकोरा बना ले पेड़ों की डालियों एवं घरों की छतों पर लटका कर दाना पानी भर दिया जाए है। इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रत्येक मित्र बंधुओं को यश संदेश दिया जाता है इस ग्रीष्म काल मैं प्रतिदिन सकोरे पर चिड़ियों के लिए दाना पानी भरकर रख दिया जाए । ताकि यह भीषण गर्मी में पानी के कारण किसी चिड़िया का मौत ना हो यह संकल्प लिया जाए। और हम जानते हैं कि यह योग सोशल मीडिया का है यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके सहभागी बनाने के लिए इसे शेयर किया जाए ।ताकि हमारा यह अभियान सेवा भाव सफल हो सके लोगों को प्रेरित करें। माता जी श्यामा भाई बर्मन, सचिन बर्मन छोटा सा प्रयास आप भी जुड़ें।
No comments:
Post a Comment