मण्डला 22 मार्च 2022
जबलपुर संभाग आयुक्त श्री बी. चंद्रशेखर ने संभाग के जिलों की नियमित समीक्षा बैठक ली। वीसी के माध्यम से हुई इस बैठक में उन्होंने जिलेवार कोविड अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए की गई चालानी कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की। श्री चंद्रशेखर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अपने जिलों में लगातार सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों के रूटीन टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए सभी जिलों में विगत एक वर्ष में जन्में बच्चे तथा उनके टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कलेक्टर अपने जिलों में बच्चों के टीकाकरण से संबंधी जागरूकता अभियान जारी रखें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से कोई भी बच्चा न छूटे। छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर उनका शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर तथा नियमित टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, सीएमएचओ डॉ. सिंह, डीपीओ श्वेता तड़वे, डीआईओ श्री झारिया, एसी ट्राईबल श्री तेकाम, प्रभारी ईईपीएचई श्री शाह एवं संबंधित उपस्थित थे।
बैठक में संभाग आयुक्त श्री बी. चंद्रशेखर ने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने जल-जीवन मिशन के कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शतप्रतिशत नल कनेक्शन सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जल-जीवन मिशन के संबंध में जिले की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा मैदानी निरीक्षण कर नल-जल कनेक्शन का भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है। कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने बैठक में नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की समीक्षा, शालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, शालाओं एवं आंगनवाड़ी में विद्युत कनेक्शन, वर्ष 2021-22 में स्वीकृत एवं गत वर्ष के अधूरे अनुरक्षण कार्यों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा (शहरी) एवं तालाबों में मछली पालन के लिए मछुआ सहकारी समितियों के अपात्र सदस्यों के पट्टा निरस्तीकरण तथा मछुआ क्रेडिट कार्ड प्रदाय किए जाने के संबंध में समीक्षा की।
No comments:
Post a Comment