रेवांचल टाइम्स:- राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार आज दिनांक 7 मार्च 20202 को जनशिक्षा केंद्र शास.उच्च.माध्य.विद्यालय के प्रांगण में टीएलएम शिक्षक सहायक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन हरेन्द्र पटले पूर्व विधायक प्रतिनिधि, संस्था प्रभारी उषा साहू उच्च.माध्य.शिक्षक, यू.एस. वट्टी जनशिक्षक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि प्राथमिक,माध्यमिक स्तर के शिक्षकों द्वारा बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु बच्चों की कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करने हेतु शिक्षण कार्य करते समय विभिन्न प्रकार की सहायक सामग्री का उपयोग किया जाता है,यह सामग्री शिक्षक द्वारा विषय एवं विषयवस्तु के अनुरूप लो कोस्ट,नो कोस्ट मटेरियल से निर्मित की जानी थी,जिसके लिये विभिन्न स्तर पर टीएलएम मेले का आयोजन किया जाना था।
इसी तारतम्य में उक्त मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम हरेन्द्र पटले एवं उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती जी के चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया एवं छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती जी की गान के माध्यम से वंदना की गई।
तत्यपश्चात गणित,विज्ञान, एवं हिंदी के पृथक पृथक शिक्षकों के समूह ने मेले में रखे गए शिक्षकों के मॉडलों का अवलोकन किया गया तथा सभी शिक्षकों द्वारा अपने अपने मॉडलों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई।
ज्ञात हो कि उक्त मेले में संकुल गंगेरुआ के अधीनस्थ लगभग 25 प्राथमिक,माध्यमिक शालाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें हिंदी के 60,गणित के 115, तथा विज्ञान विषय के 35 मॉडलों को मेले में रखा गया था।
निर्णायक शिक्षकों के समूहों द्वारा सभी मॉडलों का अवलोकन करने के पश्चात गणित विषय में हेमलता टेकाम शासकीय प्राथमिक शाला तिघरा को प्रथम स्थान, टक्कन सिंह ठाकरे शास.प्राथ.शाला मंजनी टोला(सरेखा)को द्वितीय स्थान एवं डी. आर.गौतम एपीएस शाला पनवास को तृतीय स्थान दिया गया।इसी तरह हिंदी विषय में एन. एल. गौतम प्राथमिक शाला हेटीटोला को प्रथम स्थान,राधेलाल कटरे प्राथमिक शाला बोरी को द्वितीय स्थान एवं एन. के. पटले शास.कन्या.शाला धपारा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान विषय में सावित्री हनवत शास.प्राथमिक शाला तिघरा को प्रथम स्थान,रामप्रसाद पालेवार शास.माध्य.शाला गोकलपुर को द्वितीय स्थान एवं अनिल राहंगडाले शास.माध्य.शाला अमुरला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा चयनित सभी मॉडलों को विकासखण्ड स्तर जाने हेतु चयनित किया गया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष हरेन्द्र पटले व चयनकर्ताओं द्वारा चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
कार्यक्रम में उपस्थित हरेन्द्र पटले पूर्व विधायक प्रतिनिधि द्वारा चयनित सभी शिक्षकों को बधाई प्रेषित की गई एवं कहा गया कि मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने में टीएलएम मेला महत्वपूर्ण कड़ी है,निश्चित ही यह आयोजन शिक्षण में नवाचारी एवं प्रभावी होगा।
कार्यक्रम का सफ़लमंच संचालन गुरुसिंह देशमुख सहायक शिक्षक एवं एन. आर.राणा माध्यमिक शिक्षक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे यू.एस. वट्टी जनशिक्षक द्वारा उपस्थित सभी का आभार प्रगट किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रमुख/प्रभारी शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक,माध्यमिक एवं शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गंगेरुआ के शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment