रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में न भ्रष्टाचार रुकने का नाम ले रहा है और न ही भ्रष्ट अधिकारी हट रहे है आज मंडला जिले में भ्रष्ट अधिकारी अंगद के पैर की तरह डटे हुए इन्हें न कोई नियम न कोई कानून हटा पा रहा है नोट कमा रहे है और जांच अधिकारियों को नोट बाट कर नोकरी बचा रहे है। जिसे आज जिले की समस्त पंचायतों में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा न कोई देख रहा न कोई सुना रहा है मंडला जिले में ये कहावत सच होती नजर आ रही कुत्ते पीसे और अंधे खाये वही शासन की योजनाओं में चोर नही अब डाकू बैठ गए है जहाँ सीधे सीधे भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भर रहे है।
वही जानकारी के अनुसार गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण कार्य में लगाया गया घटिया मटेरियल जो बनते देर नही औऱ जगह जगह क्रेक हुई पुलिया जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत गौराछापर के जुनवानी टोला में वर्ष 2017/2018 में पुलिया का निर्माण कार्य सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा किया गया जिसकी लागत राशि आज दिनांक तक पंचायत के आम नागरिकों को पता नहीं चला पाई है वही पुल से रेत से भरी ट्रक गुजरी तों पुलिया गुणवत्ता की पोल खुल गई और पुलिया में दरार दिखई देने लगी जिससे पता चलाता है पंचायत द्वारा किस क़द्र का घटिया मटेरियल लगा कर पुलिया का निर्माण कार्य किया गया है ग्राम पंचायत गौराछापर लगातार भ्रष्टाचार और निर्माण कार्य में अनमिताये को लेकर हर वक्त सुर्खीयों में रहता है वही समय रहते पुलिया निर्माण कार्य का जांच नहीं किया गया तों बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी ग्रामवासियों का कहना है कि पुलिया निर्माण कार्य में सरपंच सचिव के द्वारा मटेरियल में भारी गोल माल किया गया है
ग्रामवासियों की 181 की शिकायत पर भी अधिकारी मौन
वही घटिया निर्माण को लेकर जागरूक लोगो ने कुछ समय पहले 24 लाख के तालाब निर्माण कार्य मे भारी अनिमितये की गई थी जिसकी शिकायत भी की गई मगर जनपद के अधिकारियों को मोटी मलाई मिलते ही हुए गोलमाल को अनदेखा कर दिया और शिकायत कर्ता पर ही शिकायत बंद करने का जोरदार दबाब बनाया जा रहा है वही सचिव सरपंच रोजगार के द्वारा बिना मैटेरियल लागये ही 4लाख का आहरण कर लिया गया हैं मगर जाँच अधिकारियों को सिर्फ मोटी मलाई से मतलब शासन की योजनाओं को कुर्शी में सिर्फ योजनाओं को कागजों में लीपापोती करते हैं
सरपंच सचिव और रोजगार सहायक कर रहें मनमानी
ग्रामपंचायत के सरपंच सचिव अपनी मनमानी करते रहे हैं ग्राम पंचायत गौराछापर संजय कुमरे ने जब 181 में शिकायत दर्ज करवाई तो सरपंच ने नैनपुर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया जाता है इसलिए ग्रामवासी बोलने से डरते हैं और उनकी आवाज दबा दी जाती है।
No comments:
Post a Comment