रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकास खंड मवई के अधीनस्थ स्कूल में आज़ दिनांक 07-03-22 कों जन शिक्षा केंद्र मोतीनाला के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों के द्वारा शासन के निर्देशानुसार TLM मेला का आयोजन HSS मोतीनाला में संकुल प्राचार्य दिनेश मरावी, BAC खोखर जीजन शिक्षक पुरुषोत्तम श्रीवास एवं रामचरण सोनवानी की उपस्थिति में समय 12बजे प्रारम्भ हुआ जिसमे शिक्षकों के द्वारा अपने ही हाथों से निर्मित नई नई TLM के द्वारा बच्चों में सरल गतिविधि कराकर उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार कैसे हो (बच्चे खेल खेल में कैसे सीखें ) का प्रदर्शन किया गया l
No comments:
Post a Comment