रेवांचल टाइम्स - नैनपुर में स्थित वार्ड नंबर 2 में पुराने चिकित्सालय में नगर के समाजसेवियों ने तत्काल ओपीडी चालू करने की मांग की है। जिससे ग्रामीण कमजोर गरीब तबका बहुत ज्यादा परेशान है। और वह नैनपुर में 100 बिस्तरों का अस्पताल जो कि घनोरा में स्थित है। तक आने जाने में मरीज एवं परिजन को 200 से 400 रूपये चुकाने प पढ़ते हैं। जो गरीब और कमजोर व्यक्ति नहीं कर सकते और समय पर वाहन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। पुराने स्वास्थ्य केन्द्र में यदि अरबन पी एच सी खोल दी जावे जो नगर एवं आस आने वाले मरीजों को सुविधा एवं समय पर चिकित्सा मिल सकती है। अतः आदीवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता की परेशानी को ध्यान रखते हुए पुराने स्वास्थ्य केन्द्र में अरबन पी एच सी खालने की कृपा करे। नैनपुर से मुख्य चिकित्सालय सिविल हॉस्पिटल धनोरा में लगभग 4 से 5 किलोमीटर दूर है तथा आने जाने में काफी पैसा लगता है। अन्य साधनों से चिकित्सालय जाना पड़ता है। उपरोक्त गंभीर समस्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा वार्ड 02 में स्थापित पुराने चिकित्सालय में प्रतिदिन ओपीडी खोला जाए। ताकि जो गरीब कमजोर तबके के लोग हैं जो मुख्य चिकित्सालय पैसे के अभाव में या किन्हीं कारणवश धनोरा नहीं जा सकते। ऐसे मरीजों के इलाज के लिए नगर में स्थित पुराना चिकित्सालय में ओपीडी खोलने की कृपा की जाए। जिससे नगर के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इस आशय का आवेदन कलेक्टर महोदय को नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण खंडेलवाल और ई एन भारतीय ने दिया है।और प्रशासन से निवेदन किया है कि जल्द जनहित में नगर के मध्य स्थित पुराने चिकित्सालय में ओपीडी खोलने की जल्द व्यवस्था की जाए। ताकि लोगों का इसका फायदा मिल सके। और पीड़ित लोग आसानी से अपना इलाज करा सके। वही समाज सेवक और भारत कृषक समाज के जिलाध्यक्ष ई एन भारती ने कहा है कि यदि 15 से 20 दिनों के अन्दर यह सुविधा नगर में चालू नहीं होती तो अप्रैल माह में एस डी. एम कार्यालय के सामने धरना दिया जाकर ज्ञापन दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment