रेवांचल टाईम्स–अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकौड़ी में एक पांडे परिवार के द्वारा झूठे मामले में फंसाए जाने व हाल ही में गांव की एक 25 वर्षीय महिला और उनके परिजनों के साथ रात्रि में घर में घुसकर गंदी गंदी गाली देने मारपीट कर परेशान किए जाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने से परेशान पीड़ित परिजन समेत गांव के सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व एजेके थाना में ज्ञापन सौंपने पहुंचे।गुरुवार को बकौड़ी गांव निवासी सरपंच रागिनीबाई समेत अन्य ग्रामवासियों में कृष्णा, मीरा, राजेश्वरी, राजकुमारी, भागवती, अनीता, कृष्णा, ब्रह्म, फूलवती, गीता, लीला, सीता, अवध चौरसिया, प्रेमवती पंचेश्वर, कामिनी, दिलीप, कौशल, धर्मेंद्र चौरसिया, हीरालाल चौरसिया, रोहित, रामलाल, दीपू यादव, शिव कुमार चौरसिया, प्रकाश, पवन मरावी, रमन सिंह चौरसिया, दीपक पंचेश्वर, अज्जू गोंड, रामप्यारी, सुरेश दर्शनिया, अनोखेलाल मात्रे, गगन पंचेश्वर, वीरेंद्र चौरसिया, नितेश, अखिलेश यादव, देवदास मनेश्वर, संतोष कुमार, हरिप्रसाद, कबीर दास, संतोष यादव सहित अनेक ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में पांडे परिवार द्वारा आए दिन वाद-विवाद किए जाने व झूठे मामले में गांव के कई लोगों को फसाए जाने से ग्रामवासी परेशान हैं। इसके साथ ही ग्रामवासियों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व एजेके में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि पिछले दिनों 3 मार्च 2022 की रात्रि लगभग 7:30 बजे से 8:30 बजे के लगभग पांडे परिवार के कुछ लोग शिवानी इनवाती पति रुपेश चौरसिया 25 वर्षीय निवासी बकौड़ी थाना अरी, के घर पहुंचे घर में पहुंचते ही सभी ने बाहर से ही गंदी-गंदी गाली देकर घर के अंदर घुस कर महिला के साथ मारपीट करने लगे। कार्यवाही ना करने का पुलिस पर लगाया आरोप- वही ग्रामवासियों ने अरी थाना प्रभारी पर कार्यवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि इस मामले में कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से मामले को नहीं लिया जाता है और न ही एफआईआर की जाती है जिसके चलते ग्रामवासियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामवासियों का कहना है कि एजेके थाना में जब तक पांडे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी तब तक वह थाने में ही डटे रहेंगे।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाईम्स की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment