रेवांचल टाइम्स - भारत के इतिहास में जहां पुरुषों का योगदान है वहीं महिलाओं के योगदान में भी कोई कमी नहीं है पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली भारतीय नारी ने भी कठिन समय में अपने आपको चोंका, परिवार, समाज और , देश के निर्माण में अपना सहयोग दिया है घर की चारदीवारी में रहने वाली भारतीय नारी अब न केवल रसोई और परिवार संभाल रही है बल्कि कई प्रमुख प्रशासन और सत्ता के जिम्मेदार पदों पर रहकर शासन भी चला रही हैं और राजनीति में अलग-अलग जगह अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं और हर क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर रही है और देश को एक नया मार्ग प्रशस्त कर रही है। इसी कड़ी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज ई ग्राम पंचायत अंजनिया के पहल महिला आजीविका संकुल स्तरीय परिसघ संकुल अंजनिया विकासखंड बिछिया के महिलाओं के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती के चित्र पर तिलक वदन कर
मुख्य उपस्थिति के रूप में अतिथि श्रीमती सरस्वती मरावी विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुलेखा उईके अनु विभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया जिला पंचायत सदस्य अंगूरी झारिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी पाठक जनपद पंचायत बिछिया, श्प्रकाश चंद तिवारी सुधीर मरावी सचिव -सरपंच ग्राम पंचायत अंजनिया एवं आजीविका मिशन से सलमा खान, शाहीन परवीन खान की गरिमामई में पहल सी. एल. एज. अंजनिया ग्राम की आय व्यय एवं अग्रिम वर्ष की कार्य योजना का वाचन के साथ कीर्ति ठाकुर प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, इसी के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता समूह की दीदियों के द्वारा वी..ओ.. को सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम के दौरान महिला दिवस के शुभ अवसर पर पहल संकुल स्तरीय परिसंघ के द्वारा आज औपचारिकता के रूप से दीदी ट्रेडर्स, दीदी कैंटीन, उड़ान नर्सरी सह रोपड़ी एवं पंचायत द्वारा कचरा ई-रिक्शा वाहन की चाबी देकर शुभारंभ किया गया है,,।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से clf क़ी पदाधिकारी सरस्वती मरावी, प्रेमकली मरावी,अनीशा बेगम, माधुरी मरकाम, मनीषा साहू,नगीना पटेल, नीलिमा श्रीवास, रेखा झारिया, वर्षा पटेल, शंकर तिलगाम, किरण डेहरिया, शहनाज बेगम, अनुसुइया झारिया, ज्योति झारिया,संगीता, रेशमा, सरला का मुख्य रूप से सराहनीय कार्य रहा।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अजनियां
No comments:
Post a Comment