रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में यह सौ फीसदी सच है कि शासन प्रशासन के संरक्षण में ही खनिज संपदा खुलेआम लूटी जा रही है। हर तरह की खनिज संपदा की लूट का कारोबार बंद नहीं हो रहा है। खनिज व अन्य संबंधित विभाग की सांठ गांठ से मंडला जिले में खनिज संपदा की लूट खनिज माफिया खुले आम कर रहे हैं। वही जिम्मेदार से तगड़ी कमीशनखोरी की वजह से खनिज माफियाओं पर नकेल नहीं कसी जा रही हैै। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है। जिनसे कमीशन नहीं मिल रहा है उनके वाहनों को पकड़ा जा रहा है बाकी को सरेआम छोड़ा जा रहा है। रेत का अवैध परिवहन पूरे जिले में तेजी के साथ किया जा रहा है। इसी तरह जिले में संचालित स्टोन क्रेशरों से गिट्टी का अवैध परिवहन के साथ साथ ओवरलोड भरकर डंपरों के माध्यम से किया जा रहा है। ज्ञात हो कि मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम खुरसीपार, बंजाराटोला, गजना, हर्रा, सिझोरी, चरगांव, देवरी, परसवाड़ा, पाठासिहोरा अन्य जगहों में जो स्टोन क्रेशर चल रहे हैं वो इसी विभाग कें सांठ गांठ से पूरी नियमों को ताक में रखकर अवैध रूप से चल रहे हैं और इन्हें स्टोन क्रेशरों से डंपरों के माध्यम से खनिज सामग्री, गिट्टी ओवरलोड भरकर खुरसीपार, देवरी परसवाड़ा डिठौरी मार्ग व परसवाड़ा- पाठासिहोरा- गजना कोकीवाड़ा मार्ग पर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। वही इन क्रशरों को जो भूमि लीज में मिली है उसमें खाई बना दिया है इसके बाद इनका पेट नही भर पा रहा अब इनकी निगाह सरकारी भूमि पर है और भोलेभाले किसानों की भूमि से भी पत्थर निकाल कर खाई बना रहे है जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई है लेकिन आज तक कोई जांच पड़ताल पूरी नहीं की गई है। अवैध परिवहन दि रात चल रहा है जिसकी वजह से सड़क चकनाचूर हो गई है और यात्री परेशान हो रहे हैं यहां पर खनिज विभाग कार्यवाही क्यों नहीे कर रहा है यह जांच का विषय हो गया है। इस तरह से खनिज माफियों को संरक्षण दिया जा रहा है और खनिज खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नैनपुर की घटना व उक्त स्टोन से चल रहे अवैध कारोबर से यह पता चलता है कि खनिज विभाग कमीशनखोरी पर चल रहा है और कार्यवाही के नाम पर उन लोगों को निशाना बना रहा है जिनसे रकम नहीं मिल रही हैै। उच्च स्तरीय जांच कराकर खनिज विभाग के आलाअधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जावे और खनिज संपदा के अवैध कारोबार को तत्काल बंद किया जाए।
आवश्कता है आवश्कता है ....
रेवांचल टाईम्स समाचार पत्र एव वेव पोर्टल में मध्यप्रदेश के सभी संभाग, जिला, तहसील, विकास खंडों, में संवाददाताओं की एंव विज्ञापनों व खबरों से सबंधित व्यक्ति संपर्क करें इन नम्बरों में 👉 9406771592/ 9425117297/ 8770297430/9165745947
Sunday, March 6, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
प्रकृति के अनमोल खजाने की मची है भारी लूट लूट सको तो लूट लो कि तर्ज में चल रहा अबैध उत्खनन...
प्रकृति के अनमोल खजाने की मची है भारी लूट लूट सको तो लूट लो कि तर्ज में चल रहा अबैध उत्खनन...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment