रेवांचल टाईम्स–समाज सेवी संस्था रिलायंस फाउंडेशन का सूचना सेवा कार्यक्रम किसानों को खेती बाड़ी की जानकारी देकर उन्हें सूचना का सहयोग निरंतर ग्रहण करा रहा है और क्षेत्र के किसान लगातार अपनी फसलों में सुधार कर उनमें रोग एवं कीटों का नियंत्रण कर उत्पादन अधिक प्राप्त कर रहे हैं।ऐसे ही सफलता की कहानी ग्राम रामपुरी तहसील कुरई जिला सिवनी के किसान भाई राजेश डेहरवाल की है जो बताते हैं कि उनकी सरसों की फसल में माहू कीट की समस्या थी जिसके लिए रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद बताई गई दवा का अनुसरण करने पर कीट का नियंत्रण हो गया था।जिससे इस बार उन्हें लगभग ₹25000 की अतिरिक्त सरसों का उत्पादन प्राप्त हुआ है। आगे बताते हैं कि यदि फोन लगाकर जानकारी लेते हैं तो निश्चित लाभ होगा। रिलायंस फाउंडेशन की निशुल्क हेल्प नंबर 18004198800 पर सुबह 9:30 से शाम के 7:30 बजे तक खेतीवाड़ी पशुपालन स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी हेतु किसान भाई फोन लगा कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
रेवांचल टाईम्स के साथ विनोद दुबे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment