मण्डला 17 मार्च 2022
कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने आदर्श बालगृह बालक एवं आस्था वृद्धाश्रम पहुँचकर निराश्रित बच्चों
तथा वृद्धों को होली की शुभकामनाएँ दीं।
सरदार
पटैल वार्ड स्थित आदर्श बालगृह में निराश्रित बालकों से आत्मीय मुलाकात करते हुए
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बालगृह में दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी
ली। उन्होंने बच्चों से शिक्षा, मनोरंजन, खेल
आदि के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बालगृह संचालक से व्यवसायिक
एवं कौशल प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बच्चों
को वस्त्र, फल, चॉकलेट आदि वितरित करते हुए
उन्हें होलिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इसी प्रकार रपटाघाट स्थित आस्था वृद्धाश्रम
में वृद्धों से भी मुलाकात करते हुए श्रीमती सिंह ने वृद्धाश्रम में संचालित
गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। चर्चा के दौरान वृद्धों ने रामनगर एवं कान्हा
घूमने की इच्छा जाहिर की जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को होली के बाद
भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृद्धजनों को फल सहित
अन्य सामग्री वितरित करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत
रानी बाटड, सहायक
कलेक्टर अग्रिम कुमार, मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्वेता
तड़वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment