मण्डला 17 मार्च 2022
राजस्व
अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी
राजस्व वसूली के कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए लक्ष्य की पूर्ति
करना सुनिश्चित करें। स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि
प्रत्येक दिवस 4 से
5 गांवों में ड्रोन सर्वे
करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमति सिंह ने त्रुटि सुधार के संबंध में जानकारी
लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने डायवर्सन के संबध में भी विस्तृत जानकारी
ली। उन्होंने नजूल के भुगतान के बारे में जानकारी लेते हुए आगामी 10 से 12 दिनों में लक्ष्य पूरा
करने के निर्देश दिए। श्रीमति सिंह ने नजूल नवीनीकरण के प्रकरण की भी जानकारी ली।
उन्होने कहा कि प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल में ऑनलाईन अपलोड करना सुनिश्चित
करें।
कलेक्टर श्रीमति सिंह ने सीएम
हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों की ब्लॉकवार जानकारी
ली। उन्होने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को निराकृत करने के भी निर्देश दिए।
श्रीमति सिंह ने अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा
कि 100
दिवस से अधिक समाधान के प्रकरणों को नियमित रूप से निराकरण करें। उन्होने के होली
एवं शब-ए-बारात सुरक्षा,
व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित
राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment