रेवांचल टाइम्स नैनपुर - नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव और खोहरी में दो दिन में दो शव मिले है दोनो ही शवअज्ञात बताए बताये जा रहे है एक शव भीमकुड सड़क मार्ग पर ग्राम पंचायत जामगांव निवासी भारत भोरिया के खेत में मिला है ग्राम वालो के अनुसार दो दिन से 48 वर्ष का पुरुष बिना कपड़े के ग्राम में घूम नजर आ रहा था शव भी उसी हालत में मिला है देर रात एक किलो मीटर पैदल शव को लाकर एंबुलेंस से उसे सिविल हॉस्पिटल लाया गया शव की शिनाख्त न होने से शव को तहसील के पीछे कागजी खानापूर्ति के बाद मिट्टी दे दी गई है वही दूसरे शव ग्राम पंचायत खोहरी के जंगल में मिला जो फासी के फंदे पर झूल रहा था खबर मिलने पर एसडीओपी थाना नैनपुर सु श्री आकांक्षा चतुर्वेदी और टी आई श्री जनक सिंह रावत मौके पर पहुंच कार्य वाही की ये शव पांच दिन पुराना बताया गया है दोनो ही शव को पुलिस और नगर पालिका नैनपुर के कर्मचारी के मदद से मिट्टी दी गयी
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment