रेवांचल टाइम्स मंडला महात्मा गांधी स्टेडियम में सांसद कब सीजन 2 क्रिकेट मैच के दूसरे दिन खेले जाने वाले मैच का शुभारंभ मंडला जिले के पत्रकारों के द्वारा किया गया सर्वप्रथम पत्रकारों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास किया एवं राष्ट्रगान के साथ मैच की विधिवत शुरुआत हुई रोमांचक मुकाबले में मैं कल सांसद कप सीजन 2 का मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहा मैकल मंडला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाया आरसीसी बालाघाट की टीम को 111 रन में समेट कर प अंतिम ओवरों में शानदार जीत दर्ज कर मेकल एकेडमी ने अगले दौर में प्रवेश किया मैच के मैन ऑफ द मैच नमन दुबे रहे जिन्हें पत्रकार सुनील दुबे अन्ना महाराज रत्नेश दुबे अनुराग चौरसिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैच के शुभारंभ अवसर पर सुनील दुबे सुधीर कसार सुधीर उपाध्याय विमलेश मिश्रा हनुमान तिवारी चंद्रेश खरे अशफाक खान सावन ठाकुर मोहित पटेल पवन राय अमित चौरसिया अजगर अली सहित आयोजन समिति के जय दत्त झा धर्मराज सिंह परिहार अनुराग बिट्टू चौरसिया वीरेंद्र नामदेव रेवती रमन कछवाहा वेद नंदा अंशुल चौरसिया संभागी कोच रवि साहू एंपायरअर्जुन भांडे आकाश बर्मन सहित मैदान में विभिन्न संगठन के खिलाड़ी उपस्थित थे
Sunday, March 27, 2022

Home
adivasai-jila mandla
adivasi jila mandla
सांसद कप दूसरे मैच का जिले के पत्रकारों ने किया शुभारंभ....मैकल इलेवन आरसीसी बालाघाट के बीच हुआ मुकाबला।
सांसद कप दूसरे मैच का जिले के पत्रकारों ने किया शुभारंभ....मैकल इलेवन आरसीसी बालाघाट के बीच हुआ मुकाबला।
रेवांचल टाइम्स मंडला महात्मा गांधी स्टेडियम में सांसद कब सीजन 2 क्रिकेट मैच के दूसरे दिन खेले जाने वाले मैच का शुभारंभ मंडला जिले के पत्रकारों के द्वारा किया गया सर्वप्रथम पत्रकारों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास किया एवं राष्ट्रगान के साथ मैच की विधिवत शुरुआत हुई रोमांचक मुकाबले में मैं कल सांसद कप सीजन 2 का मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहा मैकल मंडला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाया आरसीसी बालाघाट की टीम को 111 रन में समेट कर प अंतिम ओवरों में शानदार जीत दर्ज कर मेकल एकेडमी ने अगले दौर में प्रवेश किया मैच के मैन ऑफ द मैच नमन दुबे रहे जिन्हें पत्रकार सुनील दुबे अन्ना महाराज रत्नेश दुबे अनुराग चौरसिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैच के शुभारंभ अवसर पर सुनील दुबे सुधीर कसार सुधीर उपाध्याय विमलेश मिश्रा हनुमान तिवारी चंद्रेश खरे अशफाक खान सावन ठाकुर मोहित पटेल पवन राय अमित चौरसिया अजगर अली सहित आयोजन समिति के जय दत्त झा धर्मराज सिंह परिहार अनुराग बिट्टू चौरसिया वीरेंद्र नामदेव रेवती रमन कछवाहा वेद नंदा अंशुल चौरसिया संभागी कोच रवि साहू एंपायरअर्जुन भांडे आकाश बर्मन सहित मैदान में विभिन्न संगठन के खिलाड़ी उपस्थित थे
Tags
# adivasai-jila mandla
# adivasi jila mandla
Share This
About digital bharat
adivasi jila mandla
Labels:
adivasai-jila mandla,
adivasi jila mandla
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment