रेवांचल टाईम्स - जिले के लांजी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बसोनी निवासी कमलेश भीमटे के द्वारा बताया गया कि ग्राम पोस्ट बिसोनी वार्ड क्रमांक 09 तहसील लांजी जिला बालाघाट का निवासी मेरी भूमि स्वामी हक की जमीन खसरा नंबर 343/3/2/1343/5/1 रकबा 5 डिसमिल कमलेश कृष्ण कुमार कल्पना के नाम व 343/3/2/2,343/52 रकबा 5 डिसमिल संजीव राजीव प्रमोद अर्चना कुल रकबा 10 डिसमिल भूमि स्वामी तथा उसके सामने बना मकान ग्राम बिसौली में वार्ड नंबर 9 में है मकान में खेती के सामान व घरेलू सामान रखा गया है मकान मिट्टी का कच्चा जर्जर पर तुलाराम पिता मंसाराम भीमटे के द्वारा0 5 /06/1975 टीकाराम पिता काशीराम जाति कलार निवासी लांजी से खरीदा गया था जिसकी रजिस्ट्री कापी हमारे पास है किंतु उक्त जमीन व मकान पर दीपक तरारी पिता सूरज तरारी ग्राम बिसोनी एवं उसके परिवार वालों ने अवैध एवं गैर कानूनी तरीके से दिनांक 18:12 2021 को मकान का ताला तोड़कर जबरन
रहने लगे हैं आवेदक द्वारा कलेक्टर महोदय से निष्पक्ष जांच कराने की मांग एवं अवैध कब्जा धारियों को बेदखल करने की मांग की है
रेवांचल टाइम्स, लांजी बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment