लेन-देन का डाटा खंगाल रही आईटी टीम
सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग यह कार्रवाई गोपनीय तरीके से कर रही है। किसी को भी इस संबंध में कोई सूचना देने से अधिकारी अभी इंकार कर रहे हैं। वहीं मिल प्रबंधन की तरफ से भी किसी तरह की कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेज और लेन-देन का डाटा खंगाल रही है। दस्तावेज खंगालने में जुटे अधिकारी अधिकारियों का कहना है कि अभी हम जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही यह बता पाएंगे कि क्या पाया गया।
शुगर मिल में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा
जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के भोपाल व जबलपुर से आयकर विभाग के 5 वाहनों में करीब 22 अधिकारी व सशस्त्रबल के 5 जवान सबसे पहले एनएच 44 के बचई गांव स्थित महाकौशल शुगर मिल पहुंचे। सुबह करीब 6 बजे सभी ने यहीं चाय-नाश्ता भी किया। जब सुबह करीब 9 बजे जैसे ही मिल का मुख्य और पिछला दरवाजा खुला, वैसे ही सशस्त्र बल के जवानों के साथ आयकर अधिकारियों ने मिल में प्रवेश कर लिया और दोनों ओर के गेट बंदकर यहां पर पहरा बैठा दिया। इस दौरान मिल में काम करने पहुंचे श्रमिकों को सशस्त्रबल के जवानों ने लौटा दिया।
No comments:
Post a Comment