मण्डला 29 मार्च 2022
छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास
योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण हुए नवीन आवासों का प्रदेश स्तरीय गृह प्रवेश
कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली
जुड़कर प्रदेश के पूर्ण हुए नवीन आवासों का औपचारिक शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान छतरपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पेटेगांव में जिला स्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम
आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मंडला देवसिंह सैयाम तथा
अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने की। इसी प्रकार कलेक्टर हर्षिका
सिंह, पुलिस
अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत,
जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, जिला पंचायत सदस्य, जनपद
सदस्य, एसीईओ
श्री मरावी, सांसद
प्रतिनिधि जयदत्त झा, संबंधित
विभाग के अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत
आवास का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि
आगामी कुछ दिनों में हिन्दु नववर्ष प्रारंभ होगा। इस अवसर पर नए घर की सौगात
निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार
द्वारा गरीबों को सशक्त करने का प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार ’सबका साथ-सबका विकास’ की अवधारणा पर कार्य करते
हुए गरीबों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने बताया कि पक्के आवास के
साथ-साथ हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने
केन्द्र सरकार द्वारा पक्के आवास निर्माण के लिए इस वर्ष निर्धारित किए गए
केन्द्रीय बजट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना
(ग्रामीण) से ग्रामीण स्तर पर स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। श्री
मोदी ने केन्द्र सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने भावी पीढ़ी के लिए जल संरक्षण के महत्व पर संबोधित करते हुए कहा कि ’आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में प्रत्येक
जिले में 75
अमृत सरोवर बनाए जाएंगे,
जो प्रकृति एवं प्राणियों के लिए वरदान साबित होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीबों का जीवन
स्तर बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयासरत् हैं। राज्य सरकार गरीबों के लिए रोटी, मकान, बिजली, पानी, सड़के एवं रोजगार उपलब्ध
कराने के लिए कृत संकल्प है। श्री चौहान ने संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सितम्बर माह तक निःशुल्क
खाद्यान्न, रोजगार
मेलों के माध्यम से प्रतिमाह दिए जाने वाले रोजगार के बारे में विस्तार से चर्चा
की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए उन्हें केन-बेतवा
लिंक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में पधारने का निवेदन भी किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में केन्द्र
इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी जुड़े। उन्होंने
कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अपूर्ण प्रधानमंत्री
आवासों को जल्द पूरा करें। साथ ही ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें अब तक पक्के मकान
नहीं मिले हैं उन्हें आवास प्लस के माध्यम से जोड़ते हुए लाभ दें। श्री कुलस्ते ने
कहा कि जिले के बैगा परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास के तहत लाभ देना सुनिश्चित
किया जाए। गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि देवसिंह सैयाम ने कहा
कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गरीबों के लिए पक्की छत के बारे में सोचना एवं
योजना के माध्यम से इसे फलीभूत करना निःसंदेह संवेदनशीलता का उदाहरण है। उन्होंने
पीएम आवास योजना की जानकारी देते हुए नए हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। जिला
पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना
करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आम आदमी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़कें, बिजली, मकान उपलब्ध कराने निरंतर
कार्य कर रही है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने पक्का मकान प्राप्त करने
वाले हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए पक्की छत से जल संरक्षण के लिए भी
प्रयास करने की बात कही।
कलेक्टर हर्षिका सिंह नए आवास की
सौगात पाने वाले सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नया घर उनके
जीवन में सुख-समृद्धि, तरक्की
एवं नई सौगात लेकर आए। कलेक्टर ने बताया कि मंडला जिले को प्रदेश में सर्वाधिक
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लक्ष्य मिला है, जिसे लगभग 70 प्रतिशत प्राप्त भी किया
जा चुका है, शेष
आवासों का निर्माण जारी है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैगा
परिवारों एवं ऐसे व्यक्ति जिन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें
प्राथमिकता से लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड ने
स्वागत संबोधन में गृह प्रवेशम कार्यक्रम की रूपरेखा तथा जल अभिषेक अभियान के बारे
में जानकारी दी। कार्यक्रम का प्रारंभ परंपरागत कन्यापूजन तथा दीप प्रज्ज्वलन से
हुआ। मुख्य अतिथियों ने मंच से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों
को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश
ग्राम पेटेगांव में प्रधानमंत्री
आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को पारंपरिक पूजन
के साथ गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही अतिथियों ने गृह प्रवेश के पश्चात नवीन परिसर
में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष
सरस्वती मरावी कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, जिला पंचायत सदस्य, जनपद
सदस्य, एसीईओ
श्री मरावी, सांसद
प्रतिनिधि जयदत्त झा, संबंधित
विभाग के अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment