रेवांचल टाईम्स–किसान भारत की आत्मा है जो अपनी भूमि पर हबल चलकर उस पर बीज डालकर उसे फसल तैयार करने का कार्य करता है इसलिए उसे अन्नदाता कहा जाता है वर्तमान में पावर टे्रक्टर द्वारा किसानों की सुविधा के लिए किसान मेले का आयोजन किया गया है। निश्चित ही इस मेले में उन्हें जो मार्गदर्शन मिलेगा वह किसानों के हित मे होगा। उक्त उद्गार केवलारी के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने इस मेले के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा है कि हमारा जिला कृषि प्रधान जिला है और अब किसान आधुनिक खेती के लिए टेक्टरों का उपयोग सीजन में करते है किसान मिलन व मेगा सर्विस के माध्यम से हम टेक्टरों का फ्री चेक अप करके उन्हे ठीक करने के लिए आमंत्रित करते है इस अवसर पर राय ब्रदर्स एण्ड टे्रडर्स लूघरवाडा जबलपुर रोड के प्रो प्रा संजय राय ने बताया कि 27 मार्च को होने वाली मिलन समारोह में ट्रेक्टरों की फ्री ग्रीसिंग वाशिंग व पालिश्ग्गि तथा बैटरी, टायर, अल्टरनेटर सेल्फ स्टार्टर व पंप के प्रशिक्षित इंजीनियर द्वारा फ्री चेक अप तथा 100 प्रतिशत लेवर चार्ज में छुट दी गई। साथ ही पूरा गियर, आयल या हाइट्रोलिक आयल बदलवाने पर 20 ग्राम तक का चंादी का सिक्का फ्री उपहार दिया गया। वार्षिक रख रखाव अनुबंध के सदस्य बनने पर विशेष छूट 27 मार्च को ट्रेक्टर लेने वाले को आकर्षक ईनाम ड्रा के माध्यम से एलईडी टीव्ही कुलर पंखा एवं निश्चित उपहार दिया गया। इस अवसर पर जूनियर अभिताभ बच्चन, जूनियर नाना पाटेकर, जूनियर एहशान, अशोक अकेला, अतर लाल वंशकार( लेखक दारू पीने को पैसा दे) जुगलकिशोर पांडे, प्रीति राजपूत, राजेश चौहान, राजा निखारे, डॉ. जी.एस. सिद्धु द्वारा मेले में आये किसानों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाईम्स की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment