पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्ग निर्देशन मे थाना घमापुर एवं बरेला की टीम द्वारा 2 आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडते हुये 113 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी घमापुर श्री जी.आर. चंद्रवंशी ने बताया कि आज दिनंाक 3-2-22 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तेल मिल घमापुर में दुश्मन कुचबंधिया के घर के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर एक व्यक्ति 4 सफेद रंग के प्लास्टिक के 15-15 लीटर वाले कुप्पे रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेश कुचबंधिया उम्र 42 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला का रहने वाला बताया, जो चारों कुप्पियों में 56 लीटर कच्ची शराब कीमती 5 हजार 600 रूपये की रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी नरेश कुचबंधिया के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक प्रशांत शर्मा, आरक्षक आशुतोष की सराहनीय भूमिका रही।
2 - थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि आज दिनंाक 3-2-22 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खरहर घाट नदी के पास भारी मात्रा में एक युवक शराब बेचने के लिये कहीं ले जाने की फिराक में है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गर्इ्र खरहर घाट गौर नदी के पास एक युवक पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र उर्फ गुड्डू ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जैतपुरी का रहने वाला बताया जो दोनों केन में 57 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी जितेन्द्र उर्फ गुड्डू ठाकुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह , आरक्षक प्रिंस सोमवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment