कलेक्टर ने की कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा
मंडला 3 फरवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में 18 वर्ष से अधिक तथा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड
वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का प्रथम डोज शतप्रतिशत
रूप से जल्द पूरा करते हुए उनका द्वितीय डोज भी पूर्ण करें। उन्होंने वैक्सीनेशन
कार्य को प्राथमिकता से रखते हुए इसमें गति लाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने
जिले के अलग-अलग विकासखण्डों में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए पात्र हुए व्यक्तियों की
जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट बनाकर मैदानी अमले के साथ साझा करें तथा
पात्र व्यक्तियों के दोनों टीके पूर्ण करें। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, सीईओ जनपद तथा संबंधित
उपस्थित थे।
कलेक्टर ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड
वैैक्सीनेशन के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र बच्चों का प्रथम डोज
शतप्रतिशत पूर्ण करें। इसी प्रकार द्वितीय डोज के लिए पात्र बच्चों का भी सघन
टीकाकरण जारी रखें। श्रीमती सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग तथा आदिवासी विकास विभाग
को निर्देशित किया कि प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए स्कूलों में टीकाकरण सत्र
आयोजित करें। पात्र बच्चों को उनके प्रथम एवं द्वितीय डोज के टीकाकरण की जानकारी
दें। 15 से
18 वर्ष के बच्चों की
ड्यूलिस्ट तैयार करते हुए शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साझा
करें तथा टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत प्राप्त करें। श्रीमती सिंह ने
डीआईओ को निर्देशित किया कि 18 वर्ष से अधिक तथा 15 से
18 वर्ष के बच्चों के लिए
निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में समयपूर्व टीके उपलब्ध कराएं। साथ ही मैदानी अमले
को सक्रिय रखते हुए समय पर टीकाकरण कार्य प्रारंभ करें।
अभिभावक अपने बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराएँ
कलेक्टर
ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि उनके 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड के दोनों टीके लगाएं। उन्होंने कहा है कि ऐसे बच्चे
जो प्रथम डोज के लिए पात्र हैं वे अपना पहला टीका लगाएं तथा दूसरे डोज के लिए
निर्धारित दिन पूर्ण होने के पश्चात अपना दूसरा डोज भी जरूर लें। श्रीमती सिंह ने 18 वर्ष से अधिक आयु के
पात्र व्यक्तियों से भी आग्रह किया है कि वे अपना प्रथम एवं द्वितीय डोज जरूर
लगाएं। इसी प्रकार बाहर से आने वाले व्यक्ति भी अपनी पात्रतानुसार कोविड टीका जरूर
लगाएं।
टीकाकरण के लिए सघन प्रचार-प्रसार जारी रखें
श्रीमती
सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में टीकाकरण से छूटे
व्यक्तियों का सर्वे कराएं। इसी प्रकार टीकाकरण के लिए अनाउंसमेंट कराते हुए
वार्डवार प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम ड्यूलिस्ट तैयार करते
हुए अपने क्षेत्र में पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नगरीय निकायों
के अधिकारियों को भी अनाउंसमेंट एवं मुनादी के माध्यम से टीकाकरण की जानकारी देने
के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मंडला एवं अन्य नगरीय क्षेत्रों तथा आसपास के
क्षेत्रों में भी टीकाकरण के लिए शेष बचे व्यक्तियों के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित
कर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें।
श्रीमती
सिंह ने बैठक में निर्देशित किया कि प्रीकोशन डोज के लिए पात्र स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, नगरीय निकाय, राजस्व तथा पुलिस अपने डोज
अवश्य लें। उन्होंने कहा कि सभी फ्रंटलाईन वर्कस का प्रीकोशन डोज का कार्य
शतप्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में आयुष्मान के पंजीयन के
लिए जीआरएस को अधिकृत किया गया है। सभी संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र के जीआरएस से
पात्र हितग्राहियों का अधिक से अधिक आयुष्मान पंजीयन कराएं। उन्होंने रूटीन
टीकाकरण के संबंध में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग को जरूरी निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment