रेवांचल टाइम्स मंडला नैनपुर--दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार द्वारा नैनपुर – कछपुरा खंड पर प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण के दौरान नैनपुर स्टेशन में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्जित नवनिर्मित रनिंग रूम भवन के साथ-साथ रेल सुरक्षा बल हेतु नवनीकृत आर एफ़ पी बैरक का उद्घाटन 18 फरवरी 2022 को नैनपुर में करेंगे। और यह सौगात रेलवे कर्मियों को यह सुविधा जल्द प्रदान हो जाएगी। यह रनिंग रूम लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर (पहले गार्ड के रूप में नामित) जैसे चालक दल के लिए बनाया गया है। यह नव निर्मित 18 बिस्तरों (18 बेड) वातानुकूलित रूम जिसमें किचन, डाइनिंग हॉल, वॉटरकूलर, आरओ वॉटर सीसीटीवी, सोफ़सेट, सू पॉलिश मशीन गार्डेन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
इसके अलावा रेल यात्रियों की सुरक्षा,रेलवे की सम्पत्तियों की रक्षा तथा देश विरोधी गतिविधियों में रेलवे सुविधाओं के इस्तेमाल की निगरानी रखने वाले रेल सुरक्षा बल के जवान हेतु नैनपुर आर एफ़ पी बैरिक की सुविधा जल्द पशुरू हो जाएगी। नैनपुर स्टेशन में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्जित नवनीकृत आरपीएफ़ 10 बेड्डे बैरक उपलब्ध होने आवश्यकतानुसार स्टेशन पर यात्रियों के संरक्षा व सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल को तैनात करने तथा सुरक्षा बल का उपयोग तुरंत किया जा सकेगा। और भी रेलवे से जुड़े कई ऑफिसर एवं नई बिल्डिंग का निरीक्षण बिलासपुर जोन के जनरल मैनेजर करेंगे। यह उनका आगमन एनुअल इंस्पेक्शन के दौरान नैनपुर में हो रहा है। जो कछपुरा से होते हुए नैनपुर में पूरा कर लगभग 2 घंटे का उनका नैनपुर में कार्यक्रम है। इसके पहले उनके तीन कार्यक्रम जो नैनपुर में आयोजित थे। वह पोस्टपोन हो चुके हैं। और यह अगली तारीख 18 फरवरी है जिसमें जीएम का कार्यक्रम निश्चित है। जिसका कार्यक्रम आ चुका है।ओर जिसकी तैयारियां नैनपुर रेलवे में चल रही है। अधिकारी सब चीजों का इंतजाम बड़ी बारीकी से कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment