रेवांचल टाईम्स - आज भृष्ट और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सरकार अनेक अनेक प्रकार की कोशिश की जा रही है। पर भृष्ट और भ्रष्टाचार हावी होता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार सिवनी जिला के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरा पलारी का है। जहां सरपंच सचिव ने अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर चुके हैं । शासन को पहुंचा रहे हैं। आर्थिक क्षति नहीं है किसी का डर .....
जैसे........
सीसी सड़क निर्माण कार्यों में की गई अनियमितता तथा शासन को पहुंचाई आर्थिक क्षति.....
आदर्श आचार संहिता पर निकाली लाखों की राशि एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर निरंतर जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों एवं विशेष रूप से अखबारों की सुर्खियों पर पंचायत का भ्रष्टाचार लगातार बना हुआ है मगर आज तक जांच के नाम पर लीपापोती और औपचारिकता ही की जा रही है ......?
अब सवाल यह उठता है कि......
अधिकारियों का सुस्त रवैया के चलते पंचायत का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
या कहा जा सकता है कि सरपँच सचिव और जिम्मेदार अधिकारियों की नजर अंदाजगी एवं सुस्त रवैया के चलते सचिव सरपंच ने अपने निजी स्वार्थ के चलते अपने करीबियों और अपने चहेतों को फायदा के साथ साथ अपनी जेब भी भरी है । और शासन को आर्थिक क्षति पहुँचा रहे है ।और जाबब दार हाथ मे हाथ धरे बैठे हैं।
केवलारी विधायक राकेश पाल ने हाल ही में कान्हीवाडा पंचायत के सरपंच को जिले का सबसे भ्रष्ट सरपंच बताया है ।अब देखना यह है कि क्या खैरा पलारी पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह ठाकुर जो लंबे समय से भ्रष्टाचार को लेकर अखबारों एंव जिला प्रशासन के संज्ञान में है। उन्हें क्या कह पाएंगे केवलारी विधायक पाल......?
सवालों के घेरे में है केवलारी विधायक पाल.....
अब देखना यह बाकी है कि केवलारी विधायक राकेश पाल खैरा पलारी पंचायत के भ्रष्टाचार पर देंगे ध्यान या फिर.......?
अखिल बंदेवार के साथ रेवांचल टाईम्स एक की रिपोर्ट......
No comments:
Post a Comment